सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla News: Women from Bhapasa village protest at the Collectorate against illegal drug trafficking.

Mandla News: अवैध नशे के खिलाफ भपसा की महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बोलीं- परिवारों में बढ़ रहा तनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Tue, 09 Dec 2025 05:44 PM IST
सार

मंडला में ग्रामीण महिलाएं नशे के खिलाफ एकजुट हो गईं हैं। गांव की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध नशे के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने प्रशासन से नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
Mandla News: Women from Bhapasa village protest at the Collectorate against illegal drug trafficking.
नशे के खिलाफ एकजुट हुईं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंडला जिले के भपसा गांव की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध नशे के बढ़ते असर के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। बड़ी संख्या में पहुंचीं महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव में चल रही अवैध शराब और गांजा बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि नशे का फैलता कारोबार अब सामाजिक ढांचे को तोड़ने लगा है और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ जाएंगे।
Trending Videos


महिलाओं ने बताया कि गांव में कई जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है, जिससे माहौल लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा है। गलियों में आए दिन शराबियों की भीड़ लगती है, झगड़ों और गाली-गलौज की घटनाएं सामान्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कि घरों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ रहे हैं और इससे महिलाओं तथा बुजुर्गों की सुरक्षा पर असर पड़ रहा है। गांव की शांत वातावरण के बीच नशे का यह विस्तार परिवारों में तनाव बढ़ा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रदर्शन में शामिल कई महिलाओं ने चिंता जताई कि युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना था कि किशोर और युवा नशे की चपेट में आकर पढ़ाई और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों से दूर होते जा रहे हैं। कुछ तो गलत संगत में पड़कर आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ रहे हैं। महिलाओं ने इसे गांव के भविष्य के लिए बड़ा खतरा बताया।

ये भी पढ़ें- कुबेरेश्वर धाम में शर्मनाक कांड, होटल में रुके दंपती के कमरे का अश्लील वीडियो वायरल, चार पर FIR

ज्ञापन में महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसी गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर भी निगरानी बढ़ाई जाए और पुलिस की नियमित गश्त हो, ताकि शराब और गांजा बेचने वालों के हौसले न बढ़ें।

इसके साथ उन्होंने भपसा को नशामुक्त गांव घोषित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों को मिलकर रणनीति बनानी होगी। महिलाओं ने भरोसा जताया कि यदि जिम्मेदार विभाग सक्रियता दिखाएं तो गांव को नशे की समस्या से मुक्त किया जा सकता है। कलेक्ट्रेट में जमा हुई महिलाओं की संख्या और उनका संगठित विरोध यह दिखाता है कि गांव में नशे का मुद्दा अब गंभीर हो गया है और ग्रामीण इसे खत्म करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed