{"_id":"697a35bbe0cb8718dd098988","slug":"a-crpf-jawan-died-in-a-road-accident-in-udhampur-his-last-rites-will-be-performed-with-state-honors-on-thursday-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3890238-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: सीआरपीएफ जवान की उधमपुर में सड़क हादसे में मौत, कल होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: सीआरपीएफ जवान की उधमपुर में सड़क हादसे में मौत, कल होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:10 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदसौर के गरोठ निवासी सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार प्रजापति की छुट्टी पर घर लौटते समय उधमपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोगों की भी जान गई। पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
मंदसौर के गरोठ निवासी सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार प्रजापति की छुट्टी पर घर लौटते समय उधमपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोगों की भी जान गई। पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
मृतक जवान मुकेश प्रजापति
विज्ञापन
विस्तार
मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के ग्राम बानियाखेड़ी निवासी सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार प्रजापति (45) की ड्यूटी से छुट्टी पर घर लौटते समय मंगलवार को उधमपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जखानि चेनानी के निकट हुई।
Trending Videos
मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के ग्राम बानियाखेड़ी निवासी सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार प्रजापति जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा में ड्यूटी पर तैनात थे। वे ड्यूटी से छुट्टी पर जब मंगलवार को अपने घर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के जखानि चेनानी के निकट उनकी गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोड पर खड़े अन्य वाहन से जा भिड़ी। इस हादसे में सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार प्रजापति सहित तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम को पहुंचा शव
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी के शवों को उधमपुर के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। यहां से सीआरपीएफ जवान मुकेश प्रजापति का शव हवाई मार्ग से उदयपुर लाया गया, यहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम उनके पैतृक गांव बानियाखेड़ी पहुंचा। गुरुवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- डीजे की तेज आवाज का फायदा उठाकर 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जखानी-चेनानी इलाके के पास हुआ। एक बस ने सड़क किनारे मरम्मत के लिए खड़े एक मालवाहक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बस ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। मुकेश सीआरपीएफ में 20 साल की सेवा पूरी कर चुके थे। उनके परिवार में अभी कुछ समय पहले ही खुशियों का माहौल था। बीते नवंबर में ही उनके दो बेटों, शुभम और गुलशन की शादी हुई थी। परिवार में उनकी पत्नी संतोष बाई और बुजुर्ग माता-पिता हैं। जवान की मौत की जानकारी मिलने के बाद से ही उनका पूरा परिवार सदमे में है।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
शहीद जवान का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से उदयपुर लाया गया, जहां से बुधवार देर शाम उनके पैतृक गांव बानियाखेड़ी पहुंचा। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X