MP News: मुरैना में हाईवे पार करते समय कोचिंग जा रहे छात्र की मौत, अज्ञात ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा
बानमौर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पार करते समय कोचिंग जा रहे 15 वर्षीय छात्र की अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
विस्तार
मुरैना बानमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाराम का पुरा से फूलगंज मोहल्ला स्थित कोचिंग सेंटर जा रहे 15 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रशांत जाटव, पुत्र सुरेश जाटव, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रशांत रोज की तरह पैदल नेशनल हाईवे पार कर फूलगंज स्थित कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रशांत कक्षा 12वीं का छात्र था और परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। उसके पिता सुरेश जाटव की बानमौर थाने के सामने लेदर की दुकान है। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटे की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही बानमौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Indore Diarrhea Outbreak: सफाई में अव्वल, पर 'प्यास' जहरीली! देश के सबसे साफ शहर के घरों तक कैसे पहुंची मौत?
बानमौर कस्बे की बसाहट नेशनल हाईवे के दोनों ओर फैली हुई है। रोजाना हजारों लोग और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
इस संबंध में बानमौर थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक छात्र का फाइल फोटो।

कमेंट
कमेंट X