{"_id":"68afe60ba69c4d739900818f","slug":"a-huge-fire-broke-out-in-a-factory-in-banamour-industrial-area-a-surgical-cotton-factory-burnt-to-ashes-morena-news-c-1-1-noi1227-3336604-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सर्जिकल कॉटन की फैक्ट्री जल कर खाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सर्जिकल कॉटन की फैक्ट्री जल कर खाक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार
बानमौर और मुरैना से दमकल पहुंची और चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जाम और फ्लाईओवर की कमी के कारण दमकल देर से पहुंची, जिससे व्यापारी का भारी नुकसान हुआ।

फैक्ट्री में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सर्जिकल कॉटन बनाने की फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग लग गई। आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी जिससे वहां तैयार रखी सर्जिकल कॉटन जल कर पूरी तरह से रख हो गई। हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची बानमौर और मुरैना की दमकल ने आग पर काबू पाया।

Trending Videos
खेड़ापती सर्जिकल के ऑनर दिनेश गोयल आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट हुआ और गोदाम में रखी सर्जिकल कॉटन ने आग पकड़ ली। पुलिस दमकल और बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई रोक दी उसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। चार दमकल ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: मार्च तक इंदौर में बनेंगी 277 नई सड़कें, त्यौहारों में हादसों पर संभागायुक्त सख्त, बोले तेज करो काम
बानमौर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार बानमौर क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र तीन किलोमीटर है और मुरैना मुख्यालय से 20 किलोमीटर है। बानमौर में अक्सर जाम रहता है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र तक जरूरत पड़ने में दमकल काफी देर से आ पाती है। आज भी यही हुआ और व्यापारी का पूरा माल जल गया। कई बार फ्लाई ओवर की मांग की जा चुकी है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई।मौके पर आज भी दमकल एक घंटे लेट आई। एक दमकल मुरैना मुख्यालय से आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मार्च तक इंदौर में बनेंगी 277 नई सड़कें, त्यौहारों में हादसों पर संभागायुक्त सख्त, बोले तेज करो काम
बानमौर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार बानमौर क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र तीन किलोमीटर है और मुरैना मुख्यालय से 20 किलोमीटर है। बानमौर में अक्सर जाम रहता है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र तक जरूरत पड़ने में दमकल काफी देर से आ पाती है। आज भी यही हुआ और व्यापारी का पूरा माल जल गया। कई बार फ्लाई ओवर की मांग की जा चुकी है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई।मौके पर आज भी दमकल एक घंटे लेट आई। एक दमकल मुरैना मुख्यालय से आ गई।