{"_id":"68a59cddda20033b8c0a5521","slug":"angry-lover-ran-over-the-girl-with-a-bolero-after-not-being-able-to-meet-her-causing-her-a-painful-death-morena-news-c-1-1-noi1227-3306107-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती को कार से रौंदकर दी खौफनाक मौत, मिलने नहीं आई तो लिया ऐसा बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती को कार से रौंदकर दी खौफनाक मौत, मिलने नहीं आई तो लिया ऐसा बदला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 20 Aug 2025 06:41 PM IST
सार
मुरैना के कुररौली गांव में एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग रसमा जाटव को बोलेरो से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपी मोनू जाटव लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मृतक फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में एक तरफा प्यार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के कुररौली गांव में एक युवक ने कथित तौर पर न मिलने से नाराज होकर नाबालिग के ऊपर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार मृतका नाबालिग की पहचान रसमा पुत्री छविराम जाटव कुररौली के रूप में हुई है। घटना नहर के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नाबालिग गांव से नहर किनारे शहर में आ रही थी। इस दौरान आरोपी युवक मोनू जाटव बोलेरो कार से पीछा कर रहा था और इसी दौरान पीछे से उसने नाबालिग को जोरदार टक्कर मार दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पता लगा है कि युवक लंबे समय से लड़की से एक तरफा प्यार करता था और वह कई बार इसका पीछा करते हुए भी पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- अर्चना का नेपाल कनेक्शन, कौन था इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड? कैसे-कहां रचा था ये खतरनाक प्लान?
घटना की जानकारी लगते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लड़की को जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही आरोपी युवक की तलाश के लिए दो पुलिस की टीमें रवाना कर दी हैं।
लंबे समय से कर रहा था परेशान
परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक लंबे समय से नाबालिग को परेशान करता था। कई बार बीच रास्ते में नाबालिग से छेड़खानी कर चुका था। साथ ही कई बार घर में आकर उठा ले जाने की धमकी भी दे चुका है। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले ही धमकी देकर गया था कि तू मेरी नहीं हो सकती तो मैं किसी और की नहीं होने दूंगा। इसी रंजिश में उसने बोलेरो से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल ने बताया कि नाबालिग को बोलेरो से टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतका नाबालिग की पहचान रसमा पुत्री छविराम जाटव कुररौली के रूप में हुई है। घटना नहर के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नाबालिग गांव से नहर किनारे शहर में आ रही थी। इस दौरान आरोपी युवक मोनू जाटव बोलेरो कार से पीछा कर रहा था और इसी दौरान पीछे से उसने नाबालिग को जोरदार टक्कर मार दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पता लगा है कि युवक लंबे समय से लड़की से एक तरफा प्यार करता था और वह कई बार इसका पीछा करते हुए भी पकड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अर्चना का नेपाल कनेक्शन, कौन था इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड? कैसे-कहां रचा था ये खतरनाक प्लान?
घटना की जानकारी लगते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लड़की को जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही आरोपी युवक की तलाश के लिए दो पुलिस की टीमें रवाना कर दी हैं।
लंबे समय से कर रहा था परेशान
परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक लंबे समय से नाबालिग को परेशान करता था। कई बार बीच रास्ते में नाबालिग से छेड़खानी कर चुका था। साथ ही कई बार घर में आकर उठा ले जाने की धमकी भी दे चुका है। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले ही धमकी देकर गया था कि तू मेरी नहीं हो सकती तो मैं किसी और की नहीं होने दूंगा। इसी रंजिश में उसने बोलेरो से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल ने बताया कि नाबालिग को बोलेरो से टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X