{"_id":"696749d84d9e6f826b077620","slug":"businessman-brutally-beaten-attacked-with-sticks-and-robbed-of-rs-50000-morena-news-c-1-1-noi1227-3840467-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: मटर व्यापारी के साथ बेरहमी से मारपीट, अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर 50 हजार लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: मटर व्यापारी के साथ बेरहमी से मारपीट, अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर 50 हजार लूटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 09:42 PM IST
विज्ञापन
सार
NH-44 पर केएस चौराहे के पास एक वैन में सवार बदमाशों ने मटर से भरी गाड़ी लेकर जा रहे पीड़ित को रोककर उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से करीब 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा
विज्ञापन
विस्तार
जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-44 पर केएस चौराहे का है, जहां मटर व्यापारी के साथ लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घायल युवक की पहचान योगेश पुत्र डिलेवर कुशवाह के रूप में हुई है।
पीड़ित योगेश ने बताया कि वह मटर से भरी गाड़ी लेकर बागचीनी चौखटा से खैरागढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुल के नीचे हाईवे पर केएस चौराहे के पास एक वैन में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। गाड़ी रुकते ही सभी आरोपी नीचे उतरे और लाठी-डंडों से योगेश पर बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने योगेश की जेब में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए वैन की नंबर प्लेट को मिट्टी से ढंककर आए थे।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस विधायक बरैया का विवादित बयान, SC-ST प्रतिनिधियों की हालत मुंह पर पट्टी बंधे कुत्ते जैसी
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
पीड़ित योगेश ने बताया कि वह मटर से भरी गाड़ी लेकर बागचीनी चौखटा से खैरागढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुल के नीचे हाईवे पर केएस चौराहे के पास एक वैन में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। गाड़ी रुकते ही सभी आरोपी नीचे उतरे और लाठी-डंडों से योगेश पर बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने योगेश की जेब में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए वैन की नंबर प्लेट को मिट्टी से ढंककर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस विधायक बरैया का विवादित बयान, SC-ST प्रतिनिधियों की हालत मुंह पर पट्टी बंधे कुत्ते जैसी
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X