{"_id":"6967a2894d9e6f826b0776cb","slug":"five-smugglers-selling-illegal-pistols-and-cartridges-arrested-morena-news-c-1-1-noi1227-3841832-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena: अवैध पिस्टल और कारतूस बेचने बाले पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, चंबल में इस तरह खपाते थे हथियार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena: अवैध पिस्टल और कारतूस बेचने बाले पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, चंबल में इस तरह खपाते थे हथियार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 09:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Morena: मुरैना पुलिस ने गुरुवार को अवैध तरीके से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध हथियारों को बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी करने वाले गिरोह के 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरोह के पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना: जिले की बानमौर थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोपहर में मुखबिर की सूचना पर भैरव मंदिर मोड़ सीतापुर जाखौदा के पास से इन आरोपियों को दबोचा। इनके कब्जे से 32 बोर की 12 पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 3 लाख 78 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि आगे की कड़ी जोड़ी जा सके।
खरगोन से खरीदते थे पिस्टल
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से 10 से 15 हजार रुपए में पिस्टल खरीदते थे और उसे ग्वालियर मुरैना में 50 से 60 हजार रुपए में बेचते थे। गिरोह में खरीदकर लाने से लेकर बेचने तक के सभी एजेंट अलग-अलग काम करते हैं। बेचने के लिए लोकल एजेंट काम करते हैं।
आरोपियों पर पहले से दर्ज है कई केस
पकड़े गए आरोपियों में ग्वालियर और मुरैना के बदमाश शामिल हैं। इन पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान भानू गौड़ निवासी गायत्री मंदिर के पास पुराना जौरा मुरैना, मोनू उर्फ मोहन उर्फ पप्पू गुर्जर निवासी पगारा रोड जौरा मुरैना, राम लखन कुशवाह निवासी डीडी नगर ग्वालियर, विवेक उर्फ माफिया निवासी गंगाराम का पुरा बानमौर और राज पुत्र पूरन गोस्वामी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: मैं चलती रही उम्रभर दुआओं के साथ, पांव के छाले कभी मेरी राहें नहीं रोक पाए: वसुंधरा राजे
एसपी ने क्या बताया?
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बानमौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ग्वालियर निवासी राम लखन कुशवाह और मुरैना निवासी भानू गौड़ हैं। ये लोग इन हथियारों को खपाने का काम करते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि और भी कड़ियों का खुलासा हो सके। जरूरत पड़ने पर खरगोन पुलिस से भी संपर्क करेंगे।
Trending Videos
खरगोन से खरीदते थे पिस्टल
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से 10 से 15 हजार रुपए में पिस्टल खरीदते थे और उसे ग्वालियर मुरैना में 50 से 60 हजार रुपए में बेचते थे। गिरोह में खरीदकर लाने से लेकर बेचने तक के सभी एजेंट अलग-अलग काम करते हैं। बेचने के लिए लोकल एजेंट काम करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों पर पहले से दर्ज है कई केस
पकड़े गए आरोपियों में ग्वालियर और मुरैना के बदमाश शामिल हैं। इन पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान भानू गौड़ निवासी गायत्री मंदिर के पास पुराना जौरा मुरैना, मोनू उर्फ मोहन उर्फ पप्पू गुर्जर निवासी पगारा रोड जौरा मुरैना, राम लखन कुशवाह निवासी डीडी नगर ग्वालियर, विवेक उर्फ माफिया निवासी गंगाराम का पुरा बानमौर और राज पुत्र पूरन गोस्वामी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: मैं चलती रही उम्रभर दुआओं के साथ, पांव के छाले कभी मेरी राहें नहीं रोक पाए: वसुंधरा राजे
एसपी ने क्या बताया?
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बानमौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ग्वालियर निवासी राम लखन कुशवाह और मुरैना निवासी भानू गौड़ हैं। ये लोग इन हथियारों को खपाने का काम करते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि और भी कड़ियों का खुलासा हो सके। जरूरत पड़ने पर खरगोन पुलिस से भी संपर्क करेंगे।

कमेंट
कमेंट X