{"_id":"68a70a9da60ba6ca530eda5b","slug":"gold-coins-found-while-digging-the-foundation-of-the-temple-police-seized-them-morena-news-c-1-1-noi1227-3310234-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: हनुमान मंदिर की नींव खुदाई में मिला 'खजाना', सोने के सिक्कों को पुलिस ने किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: हनुमान मंदिर की नींव खुदाई में मिला 'खजाना', सोने के सिक्कों को पुलिस ने किया जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 21 Aug 2025 05:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरैना जिले के सगौरिया पुरा में मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान 20–25 प्राचीन सोने के सिक्के मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सिक्के जब्त कर विशेषज्ञ जांच की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों का दावा है कि और भी सिक्के निकल सकते हैं।

खुदाई में निकले सोने के सिक्के
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले कैलारस जनपद के सगौरिया पुरा में मंदिर निर्माण के लिए खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम पंचायत सगौरिया पुरा क्षेत्र में हनुमान जी के मंदिर की नींव डाली जा रही थी। खुदाई के दौरान मिट्टी में से सोने के कई सिक्के मिले। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-फसलों के खराब होने के बाद HPM कंपनी का लाइसेंस रद्द,बिक्री-वितरण पर रोक,शिवराज के निर्देश पर कार्रवाई
ग्रामपंचायत सगौरिया पुरा सरपंच संतोषी लाल धाकड़ ने बताया कि खुदाई के दौरान सिक्के निकले हैं। यह जमीन मेरे पुरखों की हैं, मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी खुदवाई जा रही थी, तभी ये सिक्के मिले। वर्तमान में सभी सिक्के पुलिस के पास हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार का कहना है फिलहाल 20 से 25 सिक्के हमारे कब्जे में लिए गए हैं, जो मिट्टी से प्राप्त हुए हैं। आगे जांच की जा रही है कि और कितने सिक्के हैं तथा कहां-कहां हो सकते हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस सिक्कों की जांच और असली-नकली की पुष्टि के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें-सरेराह बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, लोगों ने मजनुओं की ली खबर, पीट-पीटकर किया पुलिस के हवाले
बताया जा रहा है कि यह सिक्के कई साल पुराने हैं। इन सिक्कों की पहचान के लिए पुरातत्व के अधिकारियों को बताया गया है। जांच के बाद पता लग सकेगा किस पद्धति के हैं और कितनी पुराने हैं। फिलहाल इन सभी सिक्कों को जब्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया है। सिक्के निकालने की खबर के बाद ग्रामीण उसे इलाके पर सैकड़ों संख्या में पहुंच गए हैं और वहां पर खुदाई भी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी सिक्के निकले थे। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर गहरी खुदाई की जाए तो यहां सिक्के और सोना निकल सकता है।
खुदाई में निकले सोने के सिक्के
खुदाई में निकले सोने के सिक्के