सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Morena News ›   Honor killing in Morena: Divya murder case solved, father shot her in the head

Honour Killing: हत्या के लिए क्यों चुना माता की आरती का वक्त? जानें पिता की साजिश की दिल दहला देने वाली कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 30 Sep 2025 01:37 PM IST
सार

एसडीईआरएफ ने दिव्या का शव बरामद कर ग्वालियर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं दिव्या के भाई-बहन थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराया है। मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विज्ञापन
Honor killing in Morena: Divya murder case solved, father shot her in the head
हत्या का आरोपी पिता रवि सिकरवार और दिव्या का फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवती के ऑनर किलिंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस पिता के बयान और मोहल्ले वालों द्वारा बताई जा रही कहानी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस कहना है कि मोहल्ले के लोग दबी जुबान से ही जानकारी दे रहे हैं। इस कहानी में हत्या की वजह श्रीवास समाज के छात्र से दिव्या का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आइए जानते हैं हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया। हत्या के बाद दिव्या के पिता ने मोहल्ले वालों से क्या कहा? और कैसे बिना पोस्टमार्टम दिव्या का शव गांव के पास कुंवारी नदी में बहाया।

Trending Videos


दिव्या की मौत की घटना 23 सितंबर की रात 9:00 बजे हुई। पुलिस के अनुसार उस दिन पिता रवि सिकरवार के घर के बाहर माता की आरती का अनाउंसमेंट होता है। आरती के लिए स्पीकर जोर से बजने लगते हैं। दिव्या बालकनी की ओर आरती देखने के लिए जा रही थी। तभी रवि अपनी बंदूक से दिव्या पर गोली चलाता है। स्पीकर के शोर में गोली चलने की आवाज दब गई। इस दौरान वहां उसकी छोटी बहन भी मौजूद थी। यह देखकर छोटी बहन चिल्लाते हुए घर के बाहर निकली। वहां मौजूद लोगों ने उससे चीखने का कारण पूछा। तब तक रवि बेटी दिव्या के सिर पर एक साफी बांधकर बाहर आ गया। बेहोश दिव्या को देखकर पास ही रहने वाला एक युवक अपनी कार लेकर आया। रवि ने कार में दिव्या को लिटाया और अस्पताल के लिए निकले। आधे रास्ते में ही रवि ने युवक से कहा कि गाड़ी गांव की ओर ले लो.. दिव्या खत्म हो गई। युवक ने इस पर कुछ सवाल किया। युवक को संदेह होता देख रवि ने दिव्या को अपने स्कूल की गाड़ी में शिफ्ट कर लिया। परिवार को जलदाग देने की बात कह कर निकल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि दिव्या का शव बरामद कर लिया गया है। उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, एसडीईआरएफ जवान अरविंद केन ने बताया कि शनिवार को रात होने से तलाशी अभियान रोका गया था। सुबह लोहे के कांटे फेंके गए। उनमें फंसकर शव बाहर आ गया।

यह भी पढ़ें- युवती की गोली मारकर हत्या कर शव नदी में फेंका, अनजान कॉल से पुलिस को मिली सूचना, ऑनर किलिंग का शक

क्या बोले शिक्षक
बता दें कि जिस स्कूल में दिव्या पड़ती थी। उसी स्कूल में उसका भाई भी पड़ता है। दिव्या के शिक्षकों ने बताया कि वह बहुत सीधी थी और उसकी कोई शिकायत नहीं थी। सोमवार को दिव्या पेपर देने आई थी, लेकिन वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। इसलिए स्कूल कम आती थी और कोचिंग जाती थी।

यह भी पढ़ें-  ऑनर किलिंग का खुलासा, नदी से मिला तिरपाल में लिपटा शव, गोली मारकर हत्या

ग्वालियर में हुआ पोस्टमार्टम
अब इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पीएम के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। शव का पीएम ग्वालियर में बोर्ड के द्वारा किया गया, जिसमें मेडिकल फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद रहे। 
थाने पहुंचे दिव्या के भाई-बहन
इधर दिव्या के भाई और बहन अचानक थाने पहुंच गए। उनके साथ उनके वकील भी होने की बात सामने आ रही है। मुरैना पीएम हाउस में दिव्या के शव को लेकर पुलिस टीम ग्वालियर पहुंची। दोपहर में शव का पीएम किया गया। पुलिस का कहना है अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। मंगलवार दोपहर तक रिपोर्ट आने की संभावना है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। दोपहर में दिव्या के भाई और बहन थाने आए। यहां उन्होंने अधिकारियों के सामने बात रखी। बच्चों ने पुलिस से कहा वह घटना के समय सो रहे थे। सुबह जागे तो पता चला उनकी बहन की मौत हो गई है। हालांकि अभी किसी तरह के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed