{"_id":"661f7e3721c44e4c670c36fe","slug":"morena-news-armed-miscreants-opened-fire-amidst-code-of-conduct-2024-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 17 Apr 2024 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरैना जिले में आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
फायरिंग करते बदमाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना के जौरा कस्बे में लेन-देन के मामले में हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश रात में किराने की दुकान के सामने आए। दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
Trending Videos
बता दें कि जौरा कस्बे में हनुमान जी के मंदिर के पास कमलेश गुप्ता की परचून की दुकान है। रात को वह दुकान पर बैठे हुए थे। इसी समय बदमाश उनकी दुकान के बाहर पहुंचे और पांच फायर किए। इसके बाद भाग गए। देर रात में ही दुकानदार जौरा थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पुलिस का कहना है कि दुकानदार का आरोपियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। जब दुकानदार ने उधार के रुपये वापस नहीं लौटाए तो आरोपियों ने उसकी दुकान के बाहर जाकर फायरिंग कर दी। दुकानदार आरोपियों को पहचानता है। पुलिस को आरोपियों के नाम बताए हैं। दुकानदार का कहना है कि तीनों आरोपियों के मुंह बंधे हुए थे। मोटरसाइकिल को कपिल सिकरवार निवासी सिकरौदा चला रहा था। बीच में मुंह बांधे बैठे हुए व्यक्ति को वह नहीं पहचान सका है। सबसे पीछे आकाश सिकरवार निवासी खिढौरा गांव मुंह बांधे बैठा था। उसने कमर से कट्टा निकाल कर दुकान पर फायरिंग की। दुकान के शटर में गोलियों के निशान बने हुए हैं।
घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने पहले शराब पी थी। पुलिस ने रात में ही तीनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। जौरा थाना प्रभारी जयभान सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X