MP: मुरैना में खाद संकट के बीच चंबल नदी से यूरिया की तस्करी, वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप
MP News: मुरैना में खाद संकट गहराने से किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं, जबकि चंबल नदी के रास्ते यूपी में यूरिया की तस्करी का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विस्तार
मुरैना जिले में खाद का संकट चरम पर पहुंच गया है। किसान यूरिया पाने के लिए घंटों कतारों में खड़े रहने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर हालात इतने बिगड़ गए कि भूखे-प्यासे किसानों को पुलिस की लाठियां तक झेलनी पड़ीं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल सकी।
दूसरी ओर खाद तस्कर बेखौफ होकर यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं और चंबल नदी के रास्ते इसे उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी थी, लेकिन अब तस्करी का एक वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
यह तस्करी अंबाह तहसील के उसैद घाट से स्टीमर के जरिए की जा रही है। तस्कर चंबल नदी पार कर यूरिया को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले तक पहुंचा रहे हैं। नदी के उस पार आगरा जिले का पिनहाट घाट है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मध्य प्रदेश का यूरिया स्टीमर में लोड कर पिनहाट घाट पर अनलोड किया जा रहा है।
पढ़ें: 'बॉलीवुड ने देशप्रेम से ज्यादा प्रेम कहानियों को तरजीह दी', कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
एक तरफ किसान खाद के लिए आपस में संघर्ष कर रहे हैं और पुलिस की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर माफिया आसानी से यूरिया को प्रदेश के बाहर खपा रहा है। जो खाद किसानों तक पहुंचनी चाहिए थी, वह तस्करों के हाथों में जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग, खाद्य विभाग के एमओ और पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ को निर्देश दिए हैं कि तस्करों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की गई है। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि खाद तस्करी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X