{"_id":"662e51643acbb566fc03bdd8","slug":"morena-news-bsp-can-spoil-the-election-mathematics-in-chambal-region-mayawati-addressed-the-meeting-today-2024-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: चंबल अंचल में बसपा बिगाड़ सकती है चुनावी गणित, मायावती ने आज मुरैना में सभा को संबोधित किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: चंबल अंचल में बसपा बिगाड़ सकती है चुनावी गणित, मायावती ने आज मुरैना में सभा को संबोधित किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 28 Apr 2024 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में आने वाली 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित किया।
मायावती चुनावी सभा को संबोधित करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर चंबल अंचल में 7 मई को मतदान होना है। इसी को चलते राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव प्रसार में पूरी ताकत झोंक रही हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब बसपा भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित किया।
Trending Videos
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उप्र में चार बार बीएसपी के नेतृत्व में सरकार बनी और जब चौथी बार अकेले अपने बलबूते पर हमारी सरकारी बनी, तो कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी जातिवादी पार्टियों ने एक होकर बीएसपी को कमजोर करने के लिए स्वार्थी और बिकाऊ किस्म के लोगों को तोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मायावती ने कहा कि ग्वालियर में भी कुछ ऐसे स्वार्थी और बिकाऊ लोग हैं, जिन्होंने कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां बाबा साहेब की बात करती हैं लेकिन काम गांधीजी का करते हैं।
ध्यान रहे कि इस अंचल में आने वाली मुरैना, ग्वालियर और भिण्ड लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इन सीटों पर बसपा भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। यही कारण है कि यहां बसपा सुप्रीमो मायावती यह पूरी ताकत झोंक रही हैं। चाहे बसपा यहां से जीत भले ही न पाए लेकिन बीजेपी और कांग्रेस का गणित बिगाड़ने में जरूर कामयाब होगी।

कमेंट
कमेंट X