{"_id":"6641e43ab3b05d8fb10ade95","slug":"morena-news-more-than-12-children-fall-ill-due-to-drinking-dirty-water-2024-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: गंदा पानी पीने से 12 से अधिक बच्चे बीमार, वार्ड पार्षद ने सफाई एसओ पर लगाए ये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: गंदा पानी पीने से 12 से अधिक बच्चे बीमार, वार्ड पार्षद ने सफाई एसओ पर लगाए ये आरोप
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 13 May 2024 03:28 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में स्थित एक वार्ड के घरों में इन दिनों गंदा पानी आ रहा है। बताया जा रहा है कि गंदा पानी पीने की वजह से 12 से अधिक बच्चे बीमार हो गए।
विज्ञापन
बीमार बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना शहर के वार्ड-28 में एक सैकड़ा से अधिक घरों के नलों में गंदी पानी आ रहा है। गंदा पानी पीने से बच्चों में बीमारी फैल रही है। बीमारी फैलने से मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त है।
Trending Videos
मोहल्ले वासियों ने इस बात की शिकायत नगर पालिका और कलेक्टर से कई बार करने के बाद भी किसी ने फरियाद नहीं सुनी। वहीं, मोहल्लेवासी और वार्ड पार्षद ने सफाई एसओ पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि पंद्रह दिन में एक बार सफाई होती है। मोहल्ले में गंदगी के कारण लोगों को गंदा पानी पीने और गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड 28 के पार्षद ने बताया कि मैंने इस बात की शिकायत कमिश्नर से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर चुका हूं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी से पार्षद हूं। इसलिए मेरी वार्ड का सफाई दरोगा भी नहीं सुनता, मेरी कहीं सुनवाई नहीं होती है। अब आप ही बताओ में क्या करूं?

कमेंट
कमेंट X