{"_id":"666196878aa24747be037c17","slug":"morena-sister-s-lover-murdered-the-truck-driver-made-him-drink-alcohol-and-then-stabbed-him-in-the-stomach-2024-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena: बहन के प्रेमी ने की ट्रक ड्राइवर भाई की हत्या, शराब पिलाई फिर पेट में घोंपे चाकू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena: बहन के प्रेमी ने की ट्रक ड्राइवर भाई की हत्या, शराब पिलाई फिर पेट में घोंपे चाकू
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, मुरैना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 06 Jun 2024 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
पच्चीस वर्षीय ट्रक ड्राइवर को बहन के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मारा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
प्रेम प्रसंग में की गई हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक सप्ताह पहले हुई नवविवाहित ट्रक ड्राइवर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पच्चीस वर्षीय ट्रक ड्राइवर को बहन के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मारा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया 31 मई की सुबह सवितापुरा नहर के पास प्रेमनगर निवासी ट्रक ड्राइवर संजू जाटव (25) का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक संजू एक दिन पहले 30 मई की दोपहर में घर से निकला था, आखिरी बार शाम को उसे प्रेमनगर चौराहा पर ही दोस्तों के साथ मोमोज खाते हुए देखा गया था।
पुलिस की शक की सुई शुरू से ही दोस्तों पर घूम रही थी। जब छानबीन शुरू हुई तो मृतक के दो दोस्त कपिल किरार और अजय सिकरवार फरार हो गए। पुलिस विवेचना में सामने आया कि मृतक की बहन का उसके दोस्त कपिल किरार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। संजू की बहन कपिल से शादी करना चाहती थी, जिस पर ट्रक ड्राइवर संजू को घोर आपत्ति थी। इसी बात पर कपिल ने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर संजू को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
प्लान के तहत 30 मई की शाम को बियर पीने के बहाने कपिल व अजय पहले तो संजू को महाराजपुरा की ओर ले गए, जहां भीड़ भाड़ की बजय से मौका नहीं मिला तो सवितापुरा नहर की सुनसान रोड लेकर आ गए। जहां पहले तो संजू को बियर पिलाई फिर उस पर चाकुओं से पेट में प्रहार किया। जब कपिल ने भागने का प्रयास किया तो कपिल ने उसे पकड़ा और गला रेत दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया 31 मई की सुबह सवितापुरा नहर के पास प्रेमनगर निवासी ट्रक ड्राइवर संजू जाटव (25) का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक संजू एक दिन पहले 30 मई की दोपहर में घर से निकला था, आखिरी बार शाम को उसे प्रेमनगर चौराहा पर ही दोस्तों के साथ मोमोज खाते हुए देखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की शक की सुई शुरू से ही दोस्तों पर घूम रही थी। जब छानबीन शुरू हुई तो मृतक के दो दोस्त कपिल किरार और अजय सिकरवार फरार हो गए। पुलिस विवेचना में सामने आया कि मृतक की बहन का उसके दोस्त कपिल किरार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। संजू की बहन कपिल से शादी करना चाहती थी, जिस पर ट्रक ड्राइवर संजू को घोर आपत्ति थी। इसी बात पर कपिल ने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर संजू को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
प्लान के तहत 30 मई की शाम को बियर पीने के बहाने कपिल व अजय पहले तो संजू को महाराजपुरा की ओर ले गए, जहां भीड़ भाड़ की बजय से मौका नहीं मिला तो सवितापुरा नहर की सुनसान रोड लेकर आ गए। जहां पहले तो संजू को बियर पिलाई फिर उस पर चाकुओं से पेट में प्रहार किया। जब कपिल ने भागने का प्रयास किया तो कपिल ने उसे पकड़ा और गला रेत दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर हत्या का मामला दर्ज किया है।

कमेंट
कमेंट X