{"_id":"660fe79d3b0e7e2d0e05589b","slug":"morena-three-constables-suspended-for-leaving-truck-filled-with-government-rice-of-pads-2024-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena: PDS के सरकारी चावलों से भरे ट्रक को छोड़ने के मामले में पुलिस पर लेन-देन का आरोप, तीन आरक्षक सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena: PDS के सरकारी चावलों से भरे ट्रक को छोड़ने के मामले में पुलिस पर लेन-देन का आरोप, तीन आरक्षक सस्पेंड
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 05 Apr 2024 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार
पीडीएस के सरकारी चावलों से भरे ट्रक को छोड़ने के मामले में पुलिस पर लेन-देन का आरोप लगा है। मुरैना एसपी ने तीन पुलिस आरक्षकों को सस्पेंड किया है।
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में पिछले दिनों सरायछोला थाना पुलिस ने पीडीएस के सरकारी चावल से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा था। पुलिस ने कुछ ही मिनटों की कार्रवाई के बाद थाने से इस ट्रक को छोड़ दिया गया था। पुलिस की यह कार्रवाई शुरू से ही संदेह के घेरे में थी। तीन दिन की लंबी जांच के बाद एसपी ने इस मामले में तीन आरक्षकों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गत तीन दिन पहले सरायछोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर पॉइंट लगाकर राशन दुकानों पर सप्लाई के लिए भेजे गए सरकारी चावल से भरे एक ट्रक को अफरातफरी के आरोप में पकड़ा था। इससे पहले कि इसकी भनक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों तक पहुंचती, थाने से कुछ ही मिनटों में इस ट्रक को छोड़ दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सरायछोला थाना प्रभारी ने मुरैना गांव में छापा मार कर दो अलग-अलग स्थानों से पीडीएस का सरकारी चावल जब्त कर इस कार्रवाई पर पर्दा डालने का असफल प्रयास किया। मीडिया के माध्यम से जब यह बात सीएसपी और पुलिस अधीक्षक के कानों तक पहुंची तो मामले की जांच की गई। तीन दिन की लंबी जांच के उपरांत पता चला कि थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल राजपूत, वीरेंद्र सिंह तथा असगर खान ने पैसों का लेन-देन कर चावल से भरे ट्रक को छोड़ा है। जांच रिपोर्ट आते ही एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने उक्त तीनों आरक्षकों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों की मानें तो पीडीएस के सरकारी चावल से भरे ट्रक को सरायछोला थाना प्रभारी ने स्वयं पकड़ा था और उनकी देखरेख में ही थाने लाया गया था। यही नहीं ट्रक चालक की मुखबिरी पर ही सरायछोला थाना प्रभारी ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में छापा मार कर एक दुकान तथा गोदाम से सरकारी चावल जब्त किया था।

कमेंट
कमेंट X