सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Morena News ›   MP Lok Sabha Election Priyanka Gandhi got emotional in Morena says she brought home pieces of her father

LS Polls: मुरैना में भावुक हुईं प्रियंका गांधी, बोलीं- पिता के टुकड़े घर लाई, विरासत में पैसा नहीं शहादत मिली

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 02 May 2024 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रिंयका ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

MP Lok Sabha Election Priyanka Gandhi got emotional in Morena says she brought home pieces of her father
प्रियंका गांधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कहा, ये वीरों की धरती है। ये पवित्र धरती है। देश में पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है। आज देश में बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं। ये बात आपको समझनी होगी। बता दें कि कांग्रेस ने मुरैना से सत्यपाल नीटू सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर से है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


प्रियंका गांधी ने कहा, 19 साल की उम्र में मैं अपने शहीद पिता के टुकड़े घर लाई। मैं नाराज थी इस देश से। मेरे दिल में ये भावना थी कि मैंने अपने पिता को भेजा। तुम्हारा काम था सुरक्षित रखना। मैंने अपने पिता को हिफाजत से तुम्हारे पास भेजा, लेकिन मुझे टुकड़े लौटा दिए। मैं समझती हूं, शहादत का क्या मतलब है।

'नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्रेम होता है'
आज मैं 52 साल की हूं, पहली बार मैंने मंच पर ये बात सार्वजनिक की है। वो नाराजगी थी, मैं समझी इस तरह की नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्रेम होता है। मेरे देश के लिए मेरे दिल में कितना प्रेम है, मैं कैसे समझाऊं। मोदी जी मेरे पिता को देशद्रोही बोलते हैं। वे कहते हैं, मेरे पिता ने कोई कानून बदल दिया। उनकी मां से विरासत लेने के लिए। तो मेरे दिल...मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाएंगे कि मेरे पिता को विरासत में धन दौलत नहीं मिली। मेरे पिता को विरासत में शहादत मिली।

इलेक्टॉरल बॉन्ड के नाम बीजेपी ने वसूली की
प्रियंका गांधी ने कहा, जिन लोगों पर मोदी जी ने छापा लगवाया था। उनसे उनकी पार्टी चंदा लेती है। फिर छापे बंद, फिर जिन पर केस डाले थे और जिन पर मुकदमे डाले थे, उनसे चंदा लेते हैं और मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। आप चंदा ले रहे थे कि वसूली कर रहे थे। जैसे रस्ते के गुंडे होते हैं, आपकी दुकान पर आकर बोलते हैं हफ्ता दो। यही तो कर रहे थे ये लोग। ऐसा करके इन्होंने अपनी पार्टी को सबसे अमीर बना लिया।

गांधी ने कहा, आपको कोविड की वैक्सीन लगी थी। वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर किसका चेहरा था। मोदी जी का चेहरा था। आज क्या पता चल रहा है। उस वैक्सीन में कुछ और भी था। मतबल उस वैक्सीन से कुछ लोगों को दिल का दौरा पड़ सकता है, अचानक वो मर जाते हैं, आज पता चल रहा है। वो एक ही कंपनी थी। कंपनी कहती है कि कुछ लोगों को रिएक्शन हो सकता है। उस कंपनी से मोदी जी की पार्टी ने चंदा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed