{"_id":"6613ecc0a7488df29e0187bf","slug":"mp-politics-former-mla-ajab-singh-kushwaha-left-congress-and-joined-bjp-cm-got-him-membership-2024-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: कांग्रेस छोड़कर फिर भाजपा में शामिल पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह, सीएम ने दिलाई सदस्यता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: कांग्रेस छोड़कर फिर भाजपा में शामिल पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह, सीएम ने दिलाई सदस्यता
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, मुरैना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 08 Apr 2024 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
अजब सिंह कुशवाह ने कई बार पार्टियां बदली हैं। कभी बसपा, कभी कांग्रेस, कभी भाजपा तो कभी बसपा, फिर कांग्रेस, फिर भाजपा।
मुरैना में पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह ने फिर भाजपा की सदस्यता ली है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। बता दें कि सोमवार को सबलगढ़ विधानसभा के गांव मामचोन में सीएम मोहन यादव विशाल आम सभा करने पहुंचे तो मंच पर अजब सिंह कुशवाह भी थे। उन्हें मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भाजपा का पटका डालकर सदस्यता दिलाई।
बता दें कि अजब सिंह कुशवाह ने कई बार पार्टियां बदली हैं। अजब सिंह कुशवाह ने अपना राजनीतिक करियर बहुजन समाजवादी पार्टी से शुरू किया था, जिसके बाद इन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली इतना ही नहीं सिलसिला लगातार चलता रहा फिर भाजपा में आ गए, अभी ताजा मामला विधानसभा चुनाव का है जिसमें कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने के बाद बहुजन पार्टी में चले गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप सिकरवार का फाइनल टिकट कटकर अजब सिंह कुशवाह को दे दिया जिसके बाद चुनाव लड़े। फिर हार का मुंह देखने के बाद अब भाजपा की सदस्यता ले ली।
बता दें कि सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार अपने अपराधिक मामलों को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। अजब सिंह कुशवाह पर विधानसभा चुनाव के कई चेक बाउंस के केस हुए थे। वहीं अजब सिंह कुशवाह ने बताया कि फिलहाल मेरे ऊपर कोई अपराधिक केस नहीं है। मैं सभी केसों से बरी हो चुका हूं और मैंने भाजपा पार्टी किसी के दबाव में जॉइन नहीं की है, मैं अब दोबारा से अपने परिवार में शामिल हुआ हूं।
अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस की राजनीति परिवारवाद की राजनीति रही है, वहीं भाजपा द्वारा इस चंबल अंचल में काफी विकास हुआ है और मैं प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित हूं। कहा कि समाज के साथ सभी समाज से निवेदन करूंगा कि अबकी बार मोदी सरकार को वोट देंगे और बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के लाखों वोटों से विजय बनाएंगे। कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल के बारे में कहा कि जनता जिसके साथ होगी, उसकी जीत होगी और मैं अपनी पार्टी के लिए अब काम करूंगा और वो अपने लिए चुनाव लड़ेंगे।
Trending Videos
बता दें कि अजब सिंह कुशवाह ने कई बार पार्टियां बदली हैं। अजब सिंह कुशवाह ने अपना राजनीतिक करियर बहुजन समाजवादी पार्टी से शुरू किया था, जिसके बाद इन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली इतना ही नहीं सिलसिला लगातार चलता रहा फिर भाजपा में आ गए, अभी ताजा मामला विधानसभा चुनाव का है जिसमें कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने के बाद बहुजन पार्टी में चले गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप सिकरवार का फाइनल टिकट कटकर अजब सिंह कुशवाह को दे दिया जिसके बाद चुनाव लड़े। फिर हार का मुंह देखने के बाद अब भाजपा की सदस्यता ले ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार अपने अपराधिक मामलों को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। अजब सिंह कुशवाह पर विधानसभा चुनाव के कई चेक बाउंस के केस हुए थे। वहीं अजब सिंह कुशवाह ने बताया कि फिलहाल मेरे ऊपर कोई अपराधिक केस नहीं है। मैं सभी केसों से बरी हो चुका हूं और मैंने भाजपा पार्टी किसी के दबाव में जॉइन नहीं की है, मैं अब दोबारा से अपने परिवार में शामिल हुआ हूं।
अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस की राजनीति परिवारवाद की राजनीति रही है, वहीं भाजपा द्वारा इस चंबल अंचल में काफी विकास हुआ है और मैं प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित हूं। कहा कि समाज के साथ सभी समाज से निवेदन करूंगा कि अबकी बार मोदी सरकार को वोट देंगे और बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के लाखों वोटों से विजय बनाएंगे। कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल के बारे में कहा कि जनता जिसके साथ होगी, उसकी जीत होगी और मैं अपनी पार्टी के लिए अब काम करूंगा और वो अपने लिए चुनाव लड़ेंगे।

कमेंट
कमेंट X