{"_id":"662f272ceeec5f102707719d","slug":"satta-ka-sangram-in-morena-lok-sabha-seat-voters-raised-the-issue-of-development-and-employment-2024-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: मुरैना में त्रिकोणीय मुकाबला, मतदाता बोले- जिले में विकास नहीं हुआ, हम बदलाव चाहते हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: मुरैना में त्रिकोणीय मुकाबला, मतदाता बोले- जिले में विकास नहीं हुआ, हम बदलाव चाहते हैं
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: उदित दीक्षित
Updated Mon, 29 Apr 2024 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Satta Ka Sangram: अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ आज सोमवार को मध्य प्रदेश के मुरैना लोकसभा क्षेत्र में है। यहां सुबह मतदाताओं के साथ चाय पर चर्चा की गई। जानिए, क्या बोले मतदाता?
मुरैना में सत्ता का संग्राम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Satta Ka Sangram In Morena: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। आज सोमवार को मध्य प्रदेश के मुरैना लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं के साथ अलग-अलग समय पर चर्चा की जाएगी। सुबह मतदाताओं के साथ चाय पर चर्चा की गई।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जीवाजी गंज में हुई चाय पर चर्चा में एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि हमारी जो आम समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाना चाहिए। सड़कों की हालत सुधरे और लोगों को बेहतर इलाज मिले। इसके लिए काम होना चाहिए।
एक अन्य मतदाता ने कहा कि विकास के मामले में मुरैना और नीचे चला गया है। यहां कोई विकास नहीं हुआ है, बस एक छोटी लाइन को बड़ा करा दिया है। सड़कें, बिजली और पानी की बड़ी समस्या है। भाजपा वाले सिर्फ बातें करते है, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करते हैं।
एक अन्य मतदाता ने कहा कि केंद्र में मोदी ही पीएम बनने चाहिए। लेकिन, मुरैना के विकास और यहां के कामों को लेकर स्थानीय नेता होना चाहिए। यहां की समस्याएं हम पीएम मोदी को बताने तो जा नहीं सकते । ऐसे में हम ऐसा सांसद चुनेंगे, जिसे हम कभी भी अपनी समस्या बता सके। लोग बसपा प्रत्याशी रमेशचंद्र गर्ग को भी पसंद कर रहे हैं।
मुरैना में भाजपा के चार-चार मंत्री रहे हैं, लेकिन यहां विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ। कांग्रेस हो या भाजपा किसी भी पार्टी का नेता काम नहीं करता है। ऐसे में इस बार हम बदलाव चाहते हैं। यहां का युवा बेरोजगार है, रोजगार के कोई साधन नहीं है।
यहां त्रिकोणीय मुकाबला
भाजपा: पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर
कांग्रेस: पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू
बसपा: रमेशचंद्र गर्ग
आज के कार्यक्रम
2. दोपहर 1 बजे
युवाओं से संवाद
स्थान: जीवाजी गंज पार्क
संपर्क: देवेंद्र - 8602744186
3. शाम 5 बजे
राजनेताओं से चर्चा
स्थान: रामप्रासाद बिस्मिल संग्रालय
संपर्क: देवेंद्र - 8602744186

कमेंट
कमेंट X