सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Morena News ›   Satta Ka Sangram Political discussion during Amar Ujala Chunavi rath in Morena

Satta Ka Sangram: मुरैना में BSP नेत्री मुस्कान ने कहा- जब बेटियां ही सुरक्षित नहीं तो किस बात का विकास

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 29 Apr 2024 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार

अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचा। हमारी टीम ने मतदाताओं से चर्चा कर लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखी। वहीं, शाम को राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा के दौरान तीखी बहस देखने को मिली।

Satta Ka Sangram Political discussion during Amar Ujala Chunavi rath in Morena
मुरैना में राजनीतिक चर्चा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम सोमवार को मुरैना में पहुंचा। यहां सुबह चाय पर चर्चा हुई और दोपहर में युवाओं से उनके मन की बात जानी गई। वहीं, शाम को बीजेपी-कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों के नेताओं से राजनीतिक चर्चा की गई। इस दौरान नेताओं में तीखी बहस देखने को मिली।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि मुरैना लोकसभा सीट पर पिछले 28 साल से बीजेपी का कब्जा है। मुरैना में बीजेपी को आठ बार जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों को छह बार जीत हासिल हुई है। इस सीट पर सात मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि चार जून को नतीजे आएंगे। इस सीट पर ब्राह्मण और राजपूत वोटर्स का दबदबा है।

बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जगह शिवमंगल सिंह तोमर को मैदान में उतारा है। तोमर को विधानसभा का अध्यक्ष बना दिया गया है। जबकि कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, बीएसपी ने रमेश चंद गर्ग को मैदान में उतारा है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा, इस समय राममय माहौल है। कांग्रेस के सरकार में यहां विकास अधूरा रहता था, लेकिन इस सरकार में विकास हुआ है।
ये एरिया चंबल से लगा हुआ है। यहां डकैतों का हमेशा डर रहता था, लेकिन बीजेपी सरकार में ये सब खत्म हुआ है। मुरैना में हिंदुस्तान का बाहुबली दंगल है।

एक नेता ने कहा, नहर का रास्ता नरक था, कांग्रेस के समय यहां कोई विकास नहीं हुआ। लेकिन बीजेपी सरकार में खूब विकास हुआ है। बहुजन समाज पार्टी हमारे मुकाबले में कहीं नहीं है। मैं यहां से कई बार चुनाव जीता हूं।

बीएसपी महिला नेत्री मुस्कान ने कहा, आज मुरैना में हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन क्राइम की घटनाएं हो रही हैं। घर से बेटियां कहीं जा नहीं सकती। सड़कें बनना और गलियां बनना ये विकास नहीं है। जब तक बेटियां सुरक्षित नहीं होंगी, तब तक विकास नहीं माना जाएगा। लाड़ली बहना योजना का कोई अर्थ नहीं है, सरकार को कोई ऐसी योजना लानी चाहिए, जिसमें बेटियां सुरक्षित हों। बीएसपी नेता ने कहा, एक बार बदलाव होना जरूरी है। सभी पार्टियां कार्य करती हैं। लेकिन यदि बीएसपी प्रत्याशी जीतकर आएगा तो जरूर विकास कार्य करेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed