{"_id":"654a42fc4cf6268fea0ac055","slug":"mp-election-2023-arun-yadav-verbally-attacks-bjp-in-khandwa-2023-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Election 2023: अरूण यादव ने भाजपा पर साधा निशाना; बोले- 18 साल प्रदेश में है घोटाले की सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election 2023: अरूण यादव ने भाजपा पर साधा निशाना; बोले- 18 साल प्रदेश में है घोटाले की सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 07 Nov 2023 07:30 PM IST
सार
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। वहीं, इस दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य दलों के वरिष्ठ नेताओं के लगातार जनसंपर्क दौरे भी जारी हैं।
विज्ञापन
पत्रकारों से वार्ता करते नेता अरुण यादव।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण यादव चुनावी जनसंपर्क के दौरान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा।
Trending Videos
उन्होंने प्रदेश की 18 साल की भाजपा सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए व्यापम को महा घोटाला बताया। वहीं, इस विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने और उसे पांच साल तक मजबूती के साथ चलाने का भी दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया को झूठा बताते हुए अंग्रेजों के साथ मिलकर देशभक्तों के खिलाफ लड़ने वाला बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसंपर्क दौरे के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण यादव मंगलवार की दोपहर खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के मूंदी क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति पर चर्चा की। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशान साधा।
अनेक मुद्दे हैं ऐसी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 2018 में भी जनता ने कांग्रेस को मेंडेट दिया था और कमलनाथ जी हमारे मुख्यमंत्री बने थे। एक मजबूत सरकार चलाने का हमारा लक्ष्य था, लेकिन उस सरकार को तोड़ मरोड़ कर, खरीद फरोक्त कर के गिरा दिया गया, लेकिन 2023 में मध्य प्रदेश में बदलाव की बयार है और मेरा ऐसा अनुमान है कि समूचे मध्य प्रदेश में हम दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। अनेक मुद्दे हैं ऐसी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ। पिछले 18 सालों में शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने सरकार चलाई। वह भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार थी। प्रदेश का कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जो पिछले पांच सालों में सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं करा हो। हर वर्ग को लूटने का काम सरकार ने किया है और यह लूट की सरकार थी, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सब लोग मिलकर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में आएंगे और एक मजबूत सरकार पांच साल तक चलाएंगे।
तीन लाख करोड़ का कर्ज प्रदेश की जनता पर
हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस को सरकार बनाकर एटीएम की तरह लूटने के बयान पर उन्होंने कहा कि यह लूट कहां हो रही है, वो ये बता दें पिछले 18 सालों में भाजपा की लूट की सरकार रही। घोटालों की सरकार रही। व्यापम जैसे महा घोटाले यहां हुए। आज इस वजह से हमारा मध्य प्रदेश का नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गई। 18 साल आपकी सरकार रही। घोटाले आपके राज में हुए और तीन लाख करोड़ का कर्ज प्रदेश की जनता पर लाद दिया, तो भ्रष्टाचार तो आपने और आपकी सरकार ने किया है। हम तो इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आए हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उस जैसे झूठों के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहता। यह वही लोग हैं जो अंग्रेजों के साथ मिलकर देश की आजादी की जंग में हमारा विरोध कर रहे थे, और उन्हें आम जनता से किसी तरह का समर्थन मिलने वाला नहीं है, और उनके खुद के क्षेत्र में भी भाजपा की हालत खराब है।