MP Lok Sabha Phase-1 Election Live: छह बजे तक 63.50 फीसदी मतदान, बालाघाट-छिंदवाड़ा में 70% से ज्यादा वोटिंग
MP Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: नमस्कार! मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। प्रदेश चरण में आज छह सीटों पर मतदान है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। अब तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। यहां, पढ़िए पल-पल की अपडेट...।
लाइव अपडेट
शाम छह बजे तक प्रदेश में 63.50 प्रतिशत मतदान हुआ। छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 73.85 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 51.56 प्रतिशत वोट पड़े।
इस सीट पर इतना मतदान
बालाघाट: 71.08 फीसदी
छिंदवाड़ा: 73.85 फीसदी
जबलपुर: 56.74 फीसदी
मंडला: 68.96 फीसदी
शहडोल: 60.40 फीसदी
सीधी: 51.56 फीसदी
मतदान के दिन दोपहर बाद कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। राजपाल चौक में बूथ के बाहर काउंटर लगाकर बैठे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर भिड़ गए और खबर मिलते ही पुलिस टीम बीच-बचाव के लिए पहुंची। हालांकि तब तक दोनों तरफ से लठ्ठ निकल चुके थे और खबर है कि इस मारपीट में कुछ लोगों को चोट पहुंची है। फिलहाल मामला थाने पहुँच गया है और राजपाल चौक में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। मारपीट में घायल युवाओं को मुलायजे के लिए ले जाया गया है और क्षेत्र में मतदान प्रभावित न हो, लोग वोट दें सके, इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है।
शहडोल लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के अंतर्गत आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम चंदनिया खुर्द ने 100% मतदान कर इतिहास रचा है। चंदनिया खुर्द के 100% मतदाताओं ने अपनी लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता निभाई है।
शाम पांच बजे तक प्रदेश में 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ। छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 73.85 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 51.24 प्रतिशत वोट पड़े।
इस सीट पर इतना मतदान
बालाघाट: 71.08 फीसदी
छिंदवाड़ा: 73.85 फीसदी
जबलपुर: 56.74 फीसदी
मंडला: 68.31 फीसदी
शहडोल: 59.91 फीसदी
सीधी: 51.24 फीसदी
अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 205 सिवनी जैतहरी में 22 वर्ष के दिव्यांग युवा मतदाता उमेश कुमार राठौर पिता जयलाल ने मतदान केंद्र पहुंचते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। दिव्यांग उमेश राठौर चल फिर पाने में सक्षम नहीं है और अपने परिवार के लोगों के साथ वह मतदान केंद्र तक पहुंचे जहां मतदान केंद्र में व्हीलचेयर से मतदान करते हुए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान दिव्यांग युवा मतदाता के मतदान के प्रति उत्साह को देखकर जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया।
दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 63.69 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 40.60 प्रतिशत वोट पड़े।
इस सीट पर इतना मतदान
- बालाघाट: 63.69 फीसदी
- छिंदवाड़ा: 62.57 फीसदी
- जबलपुर: 48.05 फीसदी
- मंडला: 58.28 फीसदी
- शहडोल: 48.64 फीसदी
- सीधी: 40.60 फीसदी
शहडोल लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मक्षखेता के मढ़ई में 102 साल के बुजुर्ग मोहनलाल गुप्ता ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
शहडोल के ग्राम-बेम्हौरी पोलिंग बूथ क्रमांक 270 में कविता साहू दुल्हन के जोड़े में मंडप से सीधे मतदान करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ दुल्हा भी मौजूद थे। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य लोगों ने भी मतदान किया।

कांग्रेस ने भाजपा नेता के रुपए बांटने का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे रुपये बांटते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने एक्स कर लिखा- बीजेपी की गंदी हरकत देखिये... छिंदवाड़ा में भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। भाजपा की यह हरकत बता रही है कि भाजपा छिंदवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है। लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ नहीं करेगा। “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”
बीजेपी की गंदी हरकत देखिये
— MP Congress (@INCMP) April 19, 2024
छिन्दवाड़ा में बीजेपी के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पैसे बाँटते हुए कैमरे में क़ैद हुये हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिन्दवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है।
लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ़ नहीं करेगा।
“बीजेपी मतलब… pic.twitter.com/fKcNnQRryX