{"_id":"6802811328b11d9e8a0e1595","slug":"special-train-reached-itarsi-with-12-hours-delay-angry-passengers-created-ruckus-2025-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: 12 घंटे की देरी से इटारसी पहुंची स्पेशल ट्रेन, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा, कहा-मुंबई कब पहुंचेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 12 घंटे की देरी से इटारसी पहुंची स्पेशल ट्रेन, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा, कहा-मुंबई कब पहुंचेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 18 Apr 2025 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
विरोध कर रहे यात्रियों का कहना था कि ट्रेन को रास्ते में बार-बार रोककर चलाया जा रहा है, जिसके कारण वह लगातार लेट हो रही है। ऐसे ही ट्रेन चलती रही तो मुंबई कब पहुंचेंगे।
यात्रियों ने किया हंगामा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सूबेदारगंज से एलटीटी मुंबई जाने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नंबर 04115 शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से करीब 12 घंटे की देरी से इटारसी स्टेशन पहुंची, जिससे यात्री भड़क गए। ट्रेन के इतने लेट होने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Trending Videos
तय समय के अनुसार, ट्रेन को इटारसी स्टेशन पर सुबह 7:40 बजे पहुंचना था, लेकिन यह शाम 7 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर आई। ट्रेन पहले ही काफी देरी से चल रही थी, इसके बाद भी वह इटारसी स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान जब एक अन्य ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना किया गया तो यात्रियों का सब्र टूट गया और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे के स्थानीय अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को शांत कराया। इसके बाद ट्रेन को शाम 7:40 बजे स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी
विरोध कर रहे यात्रियों का कहना था कि ट्रेन को रास्ते में बार-बार रोककर चलाया जा रहा है, जिसके कारण वह लगातार लेट हो रही है। ऐसे ही ट्रेन चलती रही तो मुंबई कब पहुंचेंगे। बताया गया कि ट्रेन को सालीचौका रोड स्टेशन पर भी रोका गया, इस दौरान यात्रियों ने हंगामा किया था। यात्रियों के हंगामे के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इटारसी से रवाना होने के बाद ट्रेन बानापुरा स्टेशन पर भी रुक गई, जबकि उसका अगला निर्धारित ठहराव खंडवा है। ट्रेन के बार-बार लेट होने से यात्रियों परेशान हैं, उन्होंने इसे लेकर सुधार की मांग की है।
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड पूरी तरह खत्म हो, बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बोले

कमेंट
कमेंट X