MP News: कृषि उप संचालक रंगेहाथ गिरफ्तार, लाइसेंस बहाली के नाम पर 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
नर्मदापुरम में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कृषि विभाग के उप संचालक जयराम हेडाऊ 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर।
विस्तार
नर्मदापुरम में लोकायुक्त संगठन भोपाल ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उप संचालक और अनुज्ञापन अधिकारी जयराम हेडाऊ को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर और उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
क्या है मामला?
68 वर्षीय आवेदक राजनारायण गुप्ता, अपने भाई वीरेंद्र गुप्ता के ‘विनायक खाद बीज भंडार’ का संचालन देखते हैं। कुछ समय पहले दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उप संचालक कृषि जयराम हेडाऊ ने जांच के नाम पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया था।
लाइसेंस बहाली के लिए जब आवेदक हेडाऊ से मिले तो उन्होंने 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दुर्गेश राठौर से की। शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- MP: सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की दर्दनाक मौत; दो बाइकों की हुई थी जोरदार भिड़ंत
कैसे पकड़े गए अधिकारी?
लोकायुक्त टीम ने आरोपी जयराम हेडाऊ (51 वर्ष), निवासी एफ-3 सिविल लाइन, नर्मदापुरम, को उनके कार्यालय में आवेदक से 40 हजार रुपये लेते हुए दबोच लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X