{"_id":"69442a3756a7797bc8091153","slug":"narmadapuram-news-live-in-partner-strangled-him-to-death-later-hanged-him-using-a-sari-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: लिवइन पार्टनर ने ही कलावे से गला दबाकर की थी हत्या, बाद में साड़ी का फंदा बनाकर लटकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: लिवइन पार्टनर ने ही कलावे से गला दबाकर की थी हत्या, बाद में साड़ी का फंदा बनाकर लटकाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 09:54 PM IST
सार
नर्मदापुरम के अमरचौक में महिला की मौत आत्महत्या नहीं, हत्या निकली। लिव-इन पार्टनर बलराम सेन ने विवाद के बाद कलाबे से गला दबाकर हत्या की और साड़ी से फंदा बनाकर सुसाइड का रूप दिया। पुलिस ने तीन दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
नर्मदापुरम पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदापुरम शहर के अमरचौक क्षेत्र में सामने आया महिला की मौत का मामला अब हत्या साबित हुआ है। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि किराए के मकान में रहने वाली महिला ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि लिव-इन पार्टनर ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में फांसी का रूप देने की कोशिश की थी। कोतवाली थाना पुलिस ने तीन दिन की जांच के बाद आरोपी बलराम उर्फ गोलू सेन, निवासी बालागंज को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने बताया कि मृतका अपने किराए के मकान में अकेली रहती थी और आरोपी बलराम उसका लिव-इन पार्टनर था, जिसका उसके घर नियमित आना-जाना था। 12 दिसंबर को महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले परिजन शव को फंदे से उतार चुके थे। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था।
ये भी पढ़ें- बेइज्जती का बदला: देर रात स्नूकर क्लब में बेकरी संचालक पर जानलेवा हमला, लहूलुहान करने के बाद भागा आरोपी
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान फांसी के बजाय संघर्ष के स्पष्ट निशान मिले, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद हत्या के एंगल से जांच शुरू की गई। मोहल्ले के लोगों और मृतका की बेटी के बयान दर्ज किए गए, जिनमें आरोपी बलराम के घर आने-जाने की पुष्टि हुई।
कलावे से घोंटा था गला
पुलिस ने बलराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 11 दिसंबर की रात वह महिला के घर आया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिससे गुस्से में आकर उसने कलावे से महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने साड़ी से फंदा बनाकर शव को लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे। वारदात के बाद वह रात करीब तीन से चार बजे के बीच फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने बताया कि मृतका अपने किराए के मकान में अकेली रहती थी और आरोपी बलराम उसका लिव-इन पार्टनर था, जिसका उसके घर नियमित आना-जाना था। 12 दिसंबर को महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले परिजन शव को फंदे से उतार चुके थे। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बेइज्जती का बदला: देर रात स्नूकर क्लब में बेकरी संचालक पर जानलेवा हमला, लहूलुहान करने के बाद भागा आरोपी
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान फांसी के बजाय संघर्ष के स्पष्ट निशान मिले, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद हत्या के एंगल से जांच शुरू की गई। मोहल्ले के लोगों और मृतका की बेटी के बयान दर्ज किए गए, जिनमें आरोपी बलराम के घर आने-जाने की पुष्टि हुई।
कलावे से घोंटा था गला
पुलिस ने बलराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 11 दिसंबर की रात वह महिला के घर आया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिससे गुस्से में आकर उसने कलावे से महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने साड़ी से फंदा बनाकर शव को लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे। वारदात के बाद वह रात करीब तीन से चार बजे के बीच फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X