UPSC 2024 Result: तीन बार असफल हुए, फिर नौकरी छोड़कर की तैयारी, मोनू ने बिना कोचिंग पाई सफलता; अब बनेंगे IPS
UPSC 2024 Result: मोनू शर्मा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन, तीन प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद मोनू ने नौकरी छोड़कर तैयारी की और अब अपने सपने को साकार किया है।
विस्तार
UPSC 2024 Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में मध्य प्रदेश के 30 से अधिक युवाओं ने बाजी मारी है। इन्हीं में से एक हैं नर्मदापुरम जिले के इटारसी के गरीबी लाइन क्षेत्र में रहने वाले मोनू शर्मा। मोनू ने चौथे प्रयास में 359वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को साकार किया है, साथ ही माता-पिता का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: आयुषी की सातवीं रैंक, रोमिल-ऋषभ ने किया कमाल, MP से इनका भी हुआ चयन; किसे मिला कौन सा स्थान?
मोनू शर्मा एक मध्यमवर्गीय साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता एक मेडिकल दुकान पर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं और माता गृहिणी हैं। मोनू ने चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। तीन प्रयास के बाद भी मोनू को सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह अपने घर आए बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई करना शुरू किया। इस दौरान मोनू ने रोजाना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी की और ऑनलाइन स्टडी का सहारा लिया। इसी के दम पर मोनू शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में 359वीं रैंक हासिल की है।
दोस्तों ने कॉल कर दी सूचना
परिजनों के अनुसार फिलहाल मौनू शर्मा पर नहीं हैं। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार गए हैं। उनके दोस्तों ने परिणाम देखकर उन्हें सूचना और बधाई दी। कॉल पर हुई बातचीत में मोनू ने कहा कि उनका सपना आईपीएस अफसर बनने का था, जो अब साकार हो गया है। उन्होंने कहा कि जो भी सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं, उन्हें अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी चाहिए और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया समय खराब करता है और आगे बढ़ने से रोकता है। हमेशा खुद पर और सेल्फ स्टडी पर भरोसा करें, सफलता जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सुहागरात से पहले सजी चिता, दुल्हन लेकर लौटे दूल्हे की चार घंटे बाद मौत; जेब में रह गया गिफ्ट; तस्वीरें
किराए का मकान, पिता करते हैं मेडिकल स्टोर पर काम
इटारसी के गरीबी लाइन में किराए के मकान में रहने वाले मोनू शर्मा के पिता सुभाष शर्मा एक मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं। उनका वेतन 15 हजार रुपये महीना है। इसी वेतन में मोनू के पिता ने एक बेटी का विवाह भी किया है। मोनू की मां प्रतिभा शर्मा गृहिणी हैं। मोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। मोनू ने कहा कि माता-पिता परिवार और उनके दोस्तों ने उनका खूब साथ दिया है। जब भी वह पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहर गए तो उनके दोस्त खूब मदद करते थे। रुकने और खाने की व्यवस्था भी दोस्त ही करते थे।
ये वीडियो भी देखें...

कमेंट
कमेंट X