{"_id":"6901d47ceab4d6678302e2f9","slug":"body-of-youth-found-near-drain-in-narsinghpur-police-sent-for-post-mortem-thorough-investigation-into-cause-of-death-continues-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3567307-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: नरसिंहपुर में नाले के पास मिला युवक का शव, मौत के कारणों का पता लगा रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: नरसिंहपुर में नाले के पास मिला युवक का शव, मौत के कारणों का पता लगा रही पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन
गाडरवाड़ा थाना
विज्ञापन
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र के बोदरी गांव के नजदीक बुधवार सुबह ग्रामीणों को नाले के पास एक युवक का शव पड़ा दिखा। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विक्रम रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामला संदिग्ध पाते हुए जांच शुरू कर दी।
प्रारंभ में मृतक की पहचान करना मुश्किल थी, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी शिनाख्त शिवू कहार (विहीन) के रूप में की गई। रिपोर्ट के अनुसार वह बटेशरा, करेली का निवासी था और कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल बोदरी आया हुआ था। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शिवू शराब का आदी था और अक्सर नशे में घर से बाहर चला जाता था। परिवार और ससुराल वाले इस समय सदमे की स्थिति में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सागर में अमानवीय घटना: दलित युवक को बीच बाजार में जलाने की कोशिश, वीडियो ने मचाया हड़कंप; पुलिस आई हरकत में
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल का साक्ष्य-संबंधी निरीक्षण किया गया। मौके पर कोई बड़ा बिखराव दिखाई देने पर उस दिशा में भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि फिलहाल विषय को संदिग्ध माना गया है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की मृत्यु किसी दुर्घटना के कारण हुई है, आत्महत्या है या हत्या की आशंका है। पुलिस मृतक के मोबाइल, कॉल-लॉग, सोशल मीडिया तथा उसके संपर्कों की जांच करेगी। साथ ही परिजनों और ससुराल वालों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। आस-पास के लोगों और किसी भी संभावित गवाह से बयान दर्ज किए जाएंगे।
घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक का माहौल बन गया। परिजन व ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस से तफ्तीश बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पत्नी के बयान के हवाले से यह जानकारी मिली कि शिवू का लोगों से कोई पुराना विवाद या दुश्मनी की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का औपचारिक कारण स्पष्ट होगा।