{"_id":"694bfccfb5e798060f059000","slug":"he-murdered-his-younger-brother-under-the-influence-of-alcohol-narsinghpur-news-c-1-1-noi1229-3769806-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: शराब के नशे में कर दी छोटे भाई की हत्या, वारदात के बाद रेलवे स्टेशन पर छिपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: शराब के नशे में कर दी छोटे भाई की हत्या, वारदात के बाद रेलवे स्टेशन पर छिपा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
गाडरवारा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। छोटे भाई ने रात में गाली-गलौज न करने की समझाइश दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
गाडरवारा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। छोटे भाई ने रात में गाली-गलौज न करने की समझाइश दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
शराब के नशे में कर दी छोटे भाई की हत्या
विज्ञापन
विस्तार
गाडरवारा थानान्तर्गत शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। छोटे भाई की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह रात दो बजे घर में हंगामा व गाली-गलौज नहीं करने की समझाइश शराबी भाई को दे रहा था। जिसका खामियाजा उसे अपनी जान गंवाकर देना पड़ा। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्र कॉलोनी निवासी शैलेश उर्फ शैलेन्द्र उर्फ तेज राम धानक शराब के नशे में धुत होकर दरम्यानी रात 2 बजे घर में हंगामा व गाली गलौज कर रहा था। छोटे भाई राकेश धानक ने गाली-गलौज करने से मना करते हुए सो जाने की समझाइश दी। इसी बात पर नाराज होकर शराबी बड़े भाई ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े के हमले से छोटे भाई को सिर में गंभीर चोटें आई थी। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी से 26 हजार की ठगी का प्रयास, अश्लील वीडियो डाउनलोड करने का लगाया आरोप
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दल का गठन किया गया था। पुलिस दल को सूचना मिली कि आरोपी रेलवे स्टेशन में छुपकर बैठा हुआ है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट
कमेंट X