{"_id":"68bb13912d8124ceee00770b","slug":"narsinghpur-news-two-brothers-strangled-a-farmer-to-death-on-suspicion-of-exorcism-both-accused-arrested-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: झाड़फूंक के शक में दो भाइयों ने किसान को गला घोंटकर मार डाला, दोनों आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: झाड़फूंक के शक में दो भाइयों ने किसान को गला घोंटकर मार डाला, दोनों आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 05 Sep 2025 10:16 PM IST
सार
नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में झाड़फूंक के शक में दो भाइयों ने किसान नेतराम गोंड़ (55) की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में दोनों आरोपियों रामकुमार और रामगोपाल को गिरफ्तार कर गमछा बरामद किया। आरोपियों ने जादू-टोना की रंजिश में हत्या स्वीकार की।
विज्ञापन
नरसिंहपुर में किसान के घर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहिया पटी में झाड़फूंक के शक में दो भाइयों ने मिलकर एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त गमछा भी आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किया गया है। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
घटना 3 सितंबर की रात से 4 सितंबर की सुबह के बीच टुल्लू पोघरा हार स्थित खेत की टपरिया में हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक नेतराम पिता दसरू गोंड़ (55) अपने खेत की टपरिया में अकेले रहकर खेती की रखवाली करता था। गुरुवार सुबह उसका बेटा हरप्रसाद खेत पर पहुंचा तो उसने पिता को मृत अवस्था में पाया। गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जाँच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ेें- शर्मनाक: 'पहले कफन के 500 रुपये जमा कराओ, फिर मिलेगी बेटे की लाश', मप्र के बड़े सरकारी अस्पताल की ओछी करतूत
जांच में सामने आया कि मृतक नेतराम झाड़फूंक का काम भी करता था। घटना से पहले मृतक ने गांव की ही गोधियाबाई से मुलाकात कर रात को मुर्गा लेकर आने की बात कही थी। इसके बाद से ही वह टपरिया में था। संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रामकुमार और उसके बड़े भाई रामगोपाल की तलाश की। पूछताछ में दोनों के बच्चों ने बताया कि 3 सितंबर की शाम रामगोपाल नागपुर से लौटा था और रात में दोनों घर पर नहीं थे।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को नागपुर जाने के रास्ते खापा हाईवे पर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक ने उनके परिवार के रिश्तों को बिगाड़ने के लिए झाड़फूंक की थी और लगातार जादू-टोना करने की धमकी दे रहा था। इसी रंजिश में दोनों भाइयों ने टपरिया में पहुंचकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। गमछा रामगोपाल की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुंगवानी के नेतृत्व में सउनि रफी अहमद, सउनि लेखराम धुर्वे, आरक्षक करन पटैल, राम डेहरिया, अभिषेक और रमेश सहित गोटेगांव थाना प्रभारी की भी भूमिका रही।
Trending Videos
घटना 3 सितंबर की रात से 4 सितंबर की सुबह के बीच टुल्लू पोघरा हार स्थित खेत की टपरिया में हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक नेतराम पिता दसरू गोंड़ (55) अपने खेत की टपरिया में अकेले रहकर खेती की रखवाली करता था। गुरुवार सुबह उसका बेटा हरप्रसाद खेत पर पहुंचा तो उसने पिता को मृत अवस्था में पाया। गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जाँच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ेें- शर्मनाक: 'पहले कफन के 500 रुपये जमा कराओ, फिर मिलेगी बेटे की लाश', मप्र के बड़े सरकारी अस्पताल की ओछी करतूत
जांच में सामने आया कि मृतक नेतराम झाड़फूंक का काम भी करता था। घटना से पहले मृतक ने गांव की ही गोधियाबाई से मुलाकात कर रात को मुर्गा लेकर आने की बात कही थी। इसके बाद से ही वह टपरिया में था। संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रामकुमार और उसके बड़े भाई रामगोपाल की तलाश की। पूछताछ में दोनों के बच्चों ने बताया कि 3 सितंबर की शाम रामगोपाल नागपुर से लौटा था और रात में दोनों घर पर नहीं थे।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को नागपुर जाने के रास्ते खापा हाईवे पर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक ने उनके परिवार के रिश्तों को बिगाड़ने के लिए झाड़फूंक की थी और लगातार जादू-टोना करने की धमकी दे रहा था। इसी रंजिश में दोनों भाइयों ने टपरिया में पहुंचकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। गमछा रामगोपाल की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुंगवानी के नेतृत्व में सउनि रफी अहमद, सउनि लेखराम धुर्वे, आरक्षक करन पटैल, राम डेहरिया, अभिषेक और रमेश सहित गोटेगांव थाना प्रभारी की भी भूमिका रही।

कमेंट
कमेंट X