सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Narsinghpur News ›   Sali learns murder conspiracy from social media! Sali gets brother-in-law's betel nut killing

खौफनाक: रील देखकर रची थी जीजा की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; साली समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 29 Oct 2025 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार

MP Crime News: सोशल मीडिया पर रील देखकर हत्या की साजिश रचने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगवानी थाना क्षेत्र में साली ने अपने जीजा सृजन साहू की हत्या कराई, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sali learns murder conspiracy from social media! Sali gets brother-in-law's betel nut killing
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नरसिंहपुर में सोशल मीडिया पर रील देखकर हत्या की साजिश रचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के मंगवानी थाना क्षेत्र में लापता युवक सृजन साहू (35) की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की साली निधि साहू निकली।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने निधि के साथ साहिल पटेल और एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि निधि ने सोशल मीडिया पर मर्डर से जुड़ी रील्स और वीडियो देखकर अपने जीजा की हत्या की प्लानिंग की थी। उसने दोनों आरोपियों को 50 हजार रुपये में सुपारी दी थी।

भाईदूज के बहाने बुलाया, फिर चाकू से गोदकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, भाईदूज के दिन निधि ने सृजन को बरहटा बुलाया था। वहां पहले से ही साहिल और नाबालिग मौजूद थे। मौके पर पहुंचते ही तीनों ने मिलकर सृजन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घोघरा गांव के जंगल में पत्थरों के नीचे छिपा दिया गया। पुलिस ने रातभर तलाशी के बाद शव को NH-44 से लगे एक कच्चे रास्ते के पास क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से खुला राज

26 अक्टूबर को मंगवानी थाने में सृजन की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को होटल जलसा के पास का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें निधि उसे अपने साथ ले जाती हुई दिखी। सृजन की आखिरी मोबाइल लोकेशन जंगल के पास मिली। निधि को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रची हत्या की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि सृजन और निधि के शादी से पहले संबंध थे। शादी के बाद सृजन पुराने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर निधि को ब्लैकमेल कर रहा था। इससे तंग आकर निधि ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, निधि के पिता पर भी हत्या का केस दर्ज है और वह फिलहाल जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें- MP Weather Today: एमपी में डिप्रेशन, टर्फ और चक्रवाती हवाओं से तेज बारिश-आंधी का दौर, आज 11 जिलों में अलर्ट

पैसों के लालच में नाबालिग ने उठाई सुपारी
हत्या में शामिल नाबालिग आरोपी पर करीब दो लाख रुपये का कर्ज था। जल्दी पैसे कमाने की चाह में उसने सुपारी स्वीकार कर हत्या में हिस्सा लिया। नरसिंहपुर एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed