{"_id":"685b690b6df8d17b440e8fbe","slug":"widow-woman-raped-blackmailed-and-threatened-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3098245-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाए, ब्लैकमेल कर 2.5 लाख वसूले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाए, ब्लैकमेल कर 2.5 लाख वसूले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jun 2025 10:12 AM IST
सार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक विधिवा महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के डोभी क्षेत्र में एक विधवा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी आशीष कुशवाहा और उसके तीन साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत 16 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन बदला रहेगा मौसम
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद से वह दो छोटे बच्चों और वृद्ध दादी के साथ जीवन-यापन कर रही थी। इसी दौरान आशीष कुशवाहा नामक युवक उसके संपर्क में आया और उसने शादी करने की बात कही। कुछ समय बाद वह महिला के घर आने-जाने लगा और विश्वास में लेकर उसका शारीरिक शोषण किया। महिला का आरोप है कि इस दौरान आशीष ने उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। बदनामी के डर से पीड़िता ने आरोपी को धीरे-धीरे करके करीब 2.5 लाख रुपए दे दिए। जब महिला ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर अपने पैसे वापस मांगे तो वह भड़क गया।
ये भी पढ़ें: 'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे विश्वास सारंग; मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा
महिला के अनुसार, 15 मई को आशीष अपने तीन साथियों राजाराम कुशवाहा, टीकाराम कुशवाहा और पुरुषोत्तम ठाकुर के साथ देशी कट्टा लेकर महिला के घर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने शादी नहीं करने और रुपये नहीं लौटाने को लेकर धमकाया। साथ ही, जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। अगले दिन जब वह शिकायत दर्ज कराने महिला थाने जा रही तो आरोपियों ने उसका पीछा भी किया। किसी तरह वह एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत दी।

कमेंट
कमेंट X