{"_id":"68eca66a312843f15f0eeaa8","slug":"omkareshwar-news-sensation-created-by-finding-thousands-of-copper-pots-from-guru-shankaracharya-statue-site-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Omkareshwar News: गुरु शंकराचार्य प्रतिमा स्थल के पास खजाने की हलचल, बोरे में मिले हजारों लोटे, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Omkareshwar News: गुरु शंकराचार्य प्रतिमा स्थल के पास खजाने की हलचल, बोरे में मिले हजारों लोटे, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 13 Oct 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार
ओंकारेश्वर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोग इसे आस्था पर चोट और श्रद्धालुओं की पवित्र सामग्री की चोरी मान रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थल के पास सोमवार सुबह बड़ी घटना सामने आई। नए बस स्टैंड के पीछे प्रतिमा मार्ग पर हजारों तांबे के लोटे बिखरे मिले, जिन्हें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा मानो कोई पुराना खजाना निकल आया हो, देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई।

बाद में पता चला कि ये लोटे चोरी के हैं, जिन्हें कुछ महिलाएं बोरे में भरकर ले जा रही थीं। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो महिलाएं बोरे वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गईं। सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ये कैसा सम्मान: पंचायत में पैर धुलवाकर वही पानी युवक को पिलाया! गुरु-शिष्य के रिश्ते पर मचा बवाल, दो गिरफ्तार
बाइट प्रत्यक्षदर्शी महिला
बकरी चराने वाली महिला हेमलता बाई ने बताया कि सुबह-सुबह जब मैं सड़क मार्ग से निकली तो कुछ महिलाएं बोरे में तांबे के लोटे लेकर बैठी थीं। जब मैंने पूछा तो बोलीं कि वे दवा के पत्ते तोड़ने आई हैं। कुछ देर बाद सभी महिलाएं बोरे वहीं छोड़कर भाग गईं।
लोगों में आक्रोश-यह आस्था पर चोट है
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं द्वारा समर्पित पवित्र सामग्री का चोरी होना सिर्फ सुरक्षा की विफलता नहीं बल्कि श्रद्धा का अपमान है। यह आस्था पर चोट है, सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। मामले को लेकर थाना प्रभारी अनोख सिंधिया का कहना है कि अभी कोई भी शिकायत नहीं आई है। लोटों का जब्त कर लिया है, जांच कर रहै हैं।