खंडवा जिले की मांधाता पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 8 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पिछले दो से तीन वर्षों से सक्रिय था और अब तक मध्यप्रदेश के भोपाल, खरगोन, हरदा, बैतूल, खंडवा सहित महाराष्ट्र के धारणी तहसील व अन्य कई इलाकों से दर्जनों मोटरसाइकिलें चुरा चुका था। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब 6 जुलाई की रात देवास निवासी विकास पंवार अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। मामले की जांच मांधाता पुलिस द्वारा शुरू की गई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद, 7 सितंबर को सनावद निवासी गजेश प्रजापति ममलेश्वर मंदिर में सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत का काम करने आए थे, वहीं से उनकी मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया, जिसके बाद जांच टीम ने तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर छानबीन तेज की।
ये भी पढ़ें-
इंदौर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत, कई मजदूर घायल; अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस को सफलता 7 अक्टूबर को मिली, जब हरदा निवासी आरोपी अनिल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की बजाज डिस्कवर बाइक बरामद हुई। पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बड़ा खुलासा किया कि वह पिछले दो-तीन साल से विभिन्न जिलों में मोटरसाइकिलें चोरी कर खंडवा जिले के ग्राम डाबिया निवासी रिजवान खान, धारणी (महाराष्ट्र) निवासी शेख इरफान और शेख शफाकत को बेचता था।
पुलिस ने आरोपी अनिल की निशानदेही पर छापेमारी कर रिजवान के कब्जे से 7, शेख इरफान से 3 और शेख शफाकत से 4 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। इस तरह कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 8.50 लाख रुपए आंकी गई है। मांधाता थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में खंडवा जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।