मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार को एक अनोखा विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें नागपुर से आये एक किशोर प्रेमी जोड़े ने किशोर कुमार की समाधी पर मत्था टेका । जिसके बाद दोनों ने किशोर कुमार के स्मारक के सामने एक दूसरे को वरमाला डाली। वे एक दूजे के साथ विवाह बंधन में बंध गए । दोनों का कहना था कि वे दोनों ही संगीत प्रेमी हैं। किशोर कुमार को भगवान के तुल्य समझते हैं इसीलिए जहां लोग भगवान को साक्षी मान एक दूसरे का जीवन साथी चुनते हैं, तो वहीं उन्होंने अपने भगवान अर्थात किशोर कुमार के सामने उन्हें साक्षी बना एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है। यह पल उनके लिए यादगार पल बन गया ।
ये भी पढ़ें-‘घुंघरूवाला’ क्लब से शुरू हुआ सफर और बन गए अमर गायक, जानिए कॉलेज के दिनों की अनसुनी
दरअसल सोमवार को किशोर कुमार की पुण्यतिथि थी । इस मौके पर यहां पहुंचे नागपुर के रहने वाले संगीतकार दूल्हे मनीष बोयर ने बताया कि वे किशोर कुमार की पुण्यतिथि मनाने दो दिन पूर्व खंडवा आ चुके थे । और उन्होंने यह ठान रखा था कि वह किशोर कुमार को ही साक्षि बनाकर अपना विवाह संपन्न करेंगे । यहां आकर किशोर कुमार के स्मारक के सामने उन्होंने अपनी इच्छा पूरी की, जिसके बाद उन्हें बड़ी ही खुशी महसूस हो रही है । अब उन्हें उम्मीद है कि यहां से वे अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जिएंगे ।
इसके साथ ही मनीष ने बताया कि उनके मित्र अक्सर किशोर कुमार की समाधि पर आते रहते थे । वे यहां से जाकर यहां के बारे में बहुत कुछ बताते रहते थे जिसके बाद पिछले साल वे खुद भी यहां आए थे। यहां आकर उनकी लाइफ में सब कुछ अच्छा होने लगा इसलिए उन्होंने अपने विवाह को भी यहीं से शुरुआत करने की ठान ली । क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि यहां जो भी शुभ कार्य किया जाएगा, वह भविष्य में भी प्रगति और उन्नति ही करता रहेगा ।