{"_id":"693955111e0cc7df670e14d5","slug":"after-seven-months-of-hard-work-rajendra-found-a-precious-3-39-carat-diamond-from-the-panna-mine-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"3.39 कैरेट के हीरे से चमकी किस्मत: हार्टअटैक-लकवा झेला पर हार नहीं मानी, अब पन्ना खदान ने दिया लाखों का हीरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
3.39 कैरेट के हीरे से चमकी किस्मत: हार्टअटैक-लकवा झेला पर हार नहीं मानी, अब पन्ना खदान ने दिया लाखों का हीरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:54 PM IST
सार
पन्ना जिले में रत्नगर्भा धरती ने फिर चमक बिखेरी है। बुधवार को खजुराहो निवासी राजेन्द्र सिंह को 3.39 कैरेट का जैम क्वालिटी हीरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। उन्होंने कार्यालय में जमा कराया। मंगलवार को भी 15.34 कैरेट का हीरा मिला था।
विज्ञापन
पन्ना की खदान से फिर निकला हीरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश-विदेश में बेशकीमती हीरों के लिए मशहूर पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से एक बार फिर बेशकीमती हीरा मिला है। बीते 24 घंटों में यहां दो बड़े हीरे मिले हैं। मंगलवार को जहां 15.34 कैरेट का कीमती हीरा जमा हुआ था। वहीं बुधवार की सुबह खजुराहो निवासी राजेन्द्र सिंह की किस्मत भी चमक गई। उन्हें 3.39 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। राजेन्द्र सिंह ने यह हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जिसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों की मौत; कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और पिछले वर्ष पैरालिसिस की समस्या भी हुई। इससे वे खेती-किसानी करने में सक्षम नहीं रहे। ऐसे में वे पन्ना पहुंचे और जुगलकिशोर सरकार के चरणों में प्रार्थना कर हीरा खदान लगाने का संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने कृष्णकल्याणपुर पट्टी में पट्टा लेकर करीब सात महीनों से मजदूरों से खुदाई करवाना शुरू किया। आखिरकार मेहनत रंग लाई और उन्हें एक बड़ा कीमती हीरा मिल गया। उन्होंने कहा कि हीरे से मिलने वाली राशि से वे अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से कराएंगे और खदान का काम भी जारी रखेंगे।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह 3.39 कैरेट का हीरा जेम क्वालिटी का है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। अनुमान है कि नीलामी में इसे बेहतरीन कीमत मिलेगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों की मौत; कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और पिछले वर्ष पैरालिसिस की समस्या भी हुई। इससे वे खेती-किसानी करने में सक्षम नहीं रहे। ऐसे में वे पन्ना पहुंचे और जुगलकिशोर सरकार के चरणों में प्रार्थना कर हीरा खदान लगाने का संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने कृष्णकल्याणपुर पट्टी में पट्टा लेकर करीब सात महीनों से मजदूरों से खुदाई करवाना शुरू किया। आखिरकार मेहनत रंग लाई और उन्हें एक बड़ा कीमती हीरा मिल गया। उन्होंने कहा कि हीरे से मिलने वाली राशि से वे अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से कराएंगे और खदान का काम भी जारी रखेंगे।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह 3.39 कैरेट का हीरा जेम क्वालिटी का है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। अनुमान है कि नीलामी में इसे बेहतरीन कीमत मिलेगी।

कमेंट
कमेंट X