जंगल का आतंक अब शहरों के दरवाजे तक आ पहुंचा है। पन्ना, जो अपनी वन्यजीवों की संपदा के लिए जाना जाता है, अब एक खूंखार सियार के दहशत से कांप रहा है। आज, पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वाहन चालक जुम्मन मोहम्मद जब रोज की तरह नदी किनारे शौच के लिए गए, तो उन पर एक आक्रामक सियार ने घात लगाकर हमला कर दिया।
सियार ने पहले एक चरवाहे की बकरी को लहूलुहान किया और जब जुम्मन बचाने दौड़े, तो जानवर ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे कमलेश कोरी मदद के लिए आए, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर दिया।
गनीमत रही कि शोर सुनकर सियार जंगल की ओर भाग गया, लेकिन इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। घायल जुम्मन और कमलेश को वन विभाग की टीम ने पवई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया पति, पाकिस्तानी महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद; जानें पूरा मामला
विभाग ने घायलों को सहायता राशि दी और हर संभव उपचार का आश्वासन दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वन विभाग इस आदमखोर होते सियार के आतंक पर लगाम लगा पाएगा? क्योंकि आस-पास के लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं।