Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jhunjhunu News
›
Jhunjhunu News: Main accused in Mannat Motor Garage fire found in women’s clothes, police tightens its grip
{"_id":"6932f74617e5c25d880236a5","slug":"police-take-accused-on-parade-for-allegedly-setting-fire-to-motor-garage-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1348-3704512-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: महिला के कपड़ों में मिला मन्नत मोटर गैराज अग्निकांड का मुख्य आरोपी, पुलिस ने शिकंजे में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: महिला के कपड़ों में मिला मन्नत मोटर गैराज अग्निकांड का मुख्य आरोपी, पुलिस ने शिकंजे में लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Fri, 05 Dec 2025 11:06 PM IST
Link Copied
चूरू बायपास स्थित मन्नत मोटर गैराज में आग लगाने के मामले में झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई सघन कार्रवाई के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ हांडिया को मोडा पहाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला के कपड़ों में छिपा हुआ था लेकिन मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी की हेकड़ी निकालने के लिए उसका जुलूस वारदात स्थल तक निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आया। पुलिस उसे उसी मन्नत मोटर गैराज तक लेकर गई, जहां 29 नवंबर की रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी थी। घटना में वर्कशॉप, टीन शेड, उपकरण और वहां खड़ी 18 गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं, जिससे करीब 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मामले को चुनौती के रूप में लिया था। शुरुआती कार्रवाई में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की कार्रवाई एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है।
जांच के दौरान पुलिस टीमों ने झुंझुनूं, चिड़ावा, पिलानी सहित कई स्थानों पर दबिश दी और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, ताकि आरोपियों की लोकेशन और गतिविधियों का पता लगाया जा सके। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें तेज कर चुकी है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आगजनी की यह वारदात संगठित अपराध की श्रेणी में आती है। आरोपी गिरोह ने पहले की रंजिश के चलते गैराज को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस द्वारा आरोपी का जुलूस निकालकर माफी मंगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग पुलिस की सख्त कार्रवाई के उदाहरण के रूप में देख रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।