Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
A year later the Bandha Talab Garden in Kondagaon reopened bringing relief to the public thanks to the intervention of MLA Lata Usendi
{"_id":"6932c939525c14e91c0111ff","slug":"video-a-year-later-the-bandha-talab-garden-in-kondagaon-reopened-bringing-relief-to-the-public-thanks-to-the-intervention-of-mla-lata-usendi-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"एक साल बाद खुला कोंडागांव का बंधा तालाब गार्डन, विधायक लता उसेंडी के हस्तक्षेप से जनता को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक साल बाद खुला कोंडागांव का बंधा तालाब गार्डन, विधायक लता उसेंडी के हस्तक्षेप से जनता को मिली राहत
कोंडागांव का प्रसिद्ध बंधा तालाब गार्डन आखिरकार पूरे एक साल बाद आम जनता के भ्रमण और उपयोग के लिए खोल दिया गया है। नगर पालिका कोंडागांव के सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को विधायक लता उसेंडी ने बंधा तालाब परिसर एवं गार्डन में मरम्मत और पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था।
सिविल कार्य पर 81 लाख 47 हजार तथा विद्युतीकरण कार्य पर 97 लाख 83 हजार रुपये खर्च होने थे। कुल 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट को 2 से 3 माह में पूरा कर जनता को सौंपा जाना था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते गार्डन पूरे एक साल तक बंद रहा।
इस दौरान लगातार आम लोगों की शिकायतें नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचीं। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए विधायक लता उसेंडी ने नगरपालिका को गार्डन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही नगरपालिका द्वारा बंधा तालाब परिसर में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ निर्माण और मरम्मत कार्य अभी भी जारी हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बावजूद जनहित को प्राथमिकता देते हुए गार्डन को प्रतिदिन आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जहां हजारों लोग अब नियमित रूप से घूमने-टहलने और मनोरंजन का लाभ ले सकेंगे।
बता दें कि 18 दिसंबर 2024 को 2–3 महीने के लिए बंद किया गया यह गार्डन ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासनिक ढिलाई के कारण एक साल तक बंद रहा। अंततः विधायक लता उसेंडी के हस्तक्षेप से बंधा तालाब गार्डन फिर से संचालित हो गया है, जिससे शहरवासियों में संतोष और राहत की भावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।