{"_id":"693230255ac646820d018d18","slug":"video-jhansi-jda-conducted-e-lottery-in-deendayal-auditorium-1109-names-were-drawn-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"झांसी: दीनदयाल सभागार में जेडीए ने ई-लॉटरी निकाली, 1109 के निकले नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: दीनदयाल सभागार में जेडीए ने ई-लॉटरी निकाली, 1109 के निकले नाम
झांसी ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:36 AM IST
Link Copied
रुंदकरारी में झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित की जा रही नई टाउनशिप के लिए बृहस्पतिवार को दीनदयाल सभागार में जेडीए ने ई-लॉटरी निकाली। 1109 लोगों का भाग्य चमका और इन्हें भूखंडों का आवंटन हो गया। अब जल्द ही इनके घर बनाने का सपना पूरा होगा।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 111 एकड़ में जेडीए पहला चरण विकसित कर रहा है। इसी के लिए 16 अक्तूबर से ऑनलाइन पंजीकरण खोले गए थे। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमएमआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणियों में कुल 6866 लोगों ने पंजीकरण कराया था। सबसे ज्यादा 3688 आवेदन एमएमआईजी में आए थे। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में सबसे कम 148 लोगों ने पंजीकरण कराया था। दीनदयाल सभागार में दोपहर डेढ़ बजे से ई-लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई। पंजीकरण कराने वाले लोगों को बुलाकर ई-लॉटरी के लिए स्क्रीन पर क्लिक करवाया गया। भूखंड आवंटन होते ही लोगों के मोबाइल पर मैसेज जाने लगा। सभागार में बैठे जिन लोगों के मोबाइल पर मैसेज आया, वह खुशी से झूम उठे। ई-लॉटरी का लाइव प्रसारण झांसी विकास प्राधिकरण के यू-ट्यूब चैनल पर भी किया गया। ई-लॉटरी के दौरान जेडीए सचिव उपमा पांडेय भी मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।