{"_id":"6931dfc99ab8b4636902ff43","slug":"video-chief-minister-mass-marriage-scheme-two-hour-wait-for-marriage-jostling-at-feast-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना...शादी के लिए दो घंटे का इंतजार, दावत में धक्कामुक्की; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना...शादी के लिए दो घंटे का इंतजार, दावत में धक्कामुक्की; VIDEO
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बृहस्पतिवार को नगर के प्रकाश नगर स्थित आईटीआई मैदान में किया गया। शादी के लिए दो घंटे से अधिक समय तक जोड़ों को मंडप में बैठना पड़ा। वहीं शादी के बाद भोजन के लिए एकाएक भीड़ उमड़ गई। जिससे लोग आपस में धक्कामुक्की करते दिखे। इससे कुछ देर के लिए आपाधापी की स्थिति रही।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए आमंत्रण सुबह 11.30 बजे का दिया गया था। लेकिन, विवाह की रस्में काफी देर से शुरू हुईं। दोपहर 1.42 बजे विवाह की रस्म शुरू होने पर जोड़ों ने राहत की सांस ली। 593 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि-विधान के साथ कराया गया, जिसमें दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। विवाह के बाद मुख्य अतिथि विधायक जखनिया बेदी राम की ओर से बटन दबाकर वधुओं के खाते में 60 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित किया। इसके बाद नवदंपतियों को उपहार दिया गया। जखनिया विधायक बेदी राम ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगर बेटा पढ़ता है, तो केवल एक घर सुधरता है, लेकिन बेटी पढ़ लेती है, तो वह दो घरों के साथ पूरे समाज को भी सुधारने का कार्य करती है। जो बेटियां अपने ससुराल विदा हो रही हैं उनके ससुराल पक्ष के लोग उन्हे बहू न बल्कि बेटी बनाकर घर ले जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि नव विवाहित जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है, उसका आजीवन निर्वहन करें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम योजना एक कल्याणकारी योजना है। जिसमें हजारों की संख्या में बेटियों के हाथ पीले किए जा चुके हैं। नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने कहा कि बेटियां समाज में स्वावलंबी बनें, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य सब उत्तम हो, इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री कई योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। योजनाओं से जुड़कर आप लोग बेटियों को सशक्त बनाने का कार्य करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाषचंद्र सरोज, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, बृजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।