{"_id":"6931925de6db686f270b065f","slug":"video-ayathhaya-ma-daja-haltha-bl-bcaca-ka-le-kasa-bha-sathata-ma-naha-lkha-jaega-kadana-kafa-sarapa-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"अयोध्या में डीजी हेल्थ बोले- बच्चों के लिए किसी भी स्थिति में नहीं लिखी जाएगी कोडीन कफ सिरप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या में डीजी हेल्थ बोले- बच्चों के लिए किसी भी स्थिति में नहीं लिखी जाएगी कोडीन कफ सिरप
अयोध्या में डीजी हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को श्रीराम अस्पताल और ऋषभदेव आई हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अस्पतालों की व्यवस्थाओं, संसाधनों और स्टाफिंग को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की। कोडिंग कफ सिरप को लेकर डीजी हेल्थ ने अयोध्या में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोडिन कफ सिरप पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
बच्चों के लिए किसी भी स्थिति में यह सिरप नहीं लिखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सख्त सर्कुलर जारी किया गया है।औषधि विभाग मेडिकल स्टोर्स पर लगातार जांच कर रहा है। अयोध्या पहुंचे डीजी ने श्रीराम अस्पताल की मेडिकल व्यवस्थाओं के उच्चीकरण को लेकर भी मंथन किया। डीजी हेल्थ डॉ. सिंह ने कहा कि श्रीराम अस्पताल को नई पहचान मिलेगी।
राम मंदिर के निकट स्थित होने के कारण श्रीराम अस्पताल को उच्चीकृत करने की बड़ी योजना तैयार की जा रही है। डीजी हेल्थ ने इंजीनियरों की टीम, दो एडिशनल डायरेक्टर और सीएमओ के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि श्रीराम अस्पताल में जल्द ही ट्रामा सेंटर, कार्डियो सेंटर और जेनेटिक यूनिट स्थापित किए जाने की तैयारी है।अस्पताल परिसर में जमीन की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।