Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Karauli News
›
Karauli News: Farmers protest over fertilizer crisis in Mandrayal,demand strict action against black marketing
{"_id":"6931a631bc72be8eab0ae81c","slug":"farmers-expressed-anger-over-the-shortage-of-urea-fertilizer-karauli-news-c-1-1-noi1387-3701093-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Karauli News: खाद की किल्लत से भड़के किसान, मंडरायल उपखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन,कालाबाजारी रोकने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: खाद की किल्लत से भड़के किसान, मंडरायल उपखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन,कालाबाजारी रोकने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Thu, 04 Dec 2025 11:47 PM IST
Link Copied
जिले के मंडरायल क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का सब्र अंततः टूट गया। शुक्रवार को क्षेत्रभर के सैकड़ों किसानों ने भाजपा नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए खाद आपूर्ति व्यवस्था में तुरंत सुधार की मांग की।
किसानों का आरोप है कि खाद-बीज की 10 अधिकृत दुकानों में से केवल एक दुकान ही नियमित रूप से खोली जा रही है। इस स्थिति में उस एकमात्र दुकान पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ती है और किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। वहीं अन्य 9 दुकानों पर दिन के समय ताले लटके रहते हैं, जबकि रात के अंधेरे में इन्हीं दुकानों से कालाबाजारी के जरिए खाद बेचे जाने का गंभीर आरोप भी किसानों ने लगाया है।
ग्रामीणों ने कहा कि यूरिया की कमी और कालाबाजारी के कारण समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
किसानों ने ज्ञापन में मांग की कि सभी दुकानों को निर्धारित समय पर खोलना अनिवार्य किया जाए और दुकानों के बाहर खाद की बिक्री दर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए, ताकि किसानों को सही मूल्य पर खाद मिल सके और कालाबाजारी पर रोक लगे।
उपखंड कार्यालय के बाहर इस बात को लेकर घंटों तक विरोध जारी रहा, जिसमें किसानों ने खाद संकट के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की। किसानों का कहना है कि सरकार की योजनाओं और निर्देशों के बावजूद जमीनी स्तर पर अव्यवस्था हावी है, जिससे किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं।
किसानों के बढ़ते रोष और प्रदर्शन ने क्षेत्र में खाद वितरण प्रणाली की पोल खोलकर रख दी है। अब प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।