जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के कानीवाड़ा में गुरुवार शाम मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। रास्ता देने की बात पर शुरू हुआ विवाद दो गुटों के बीच मारपीट, दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूट की वारदात में बदल गया। घटना के बाद करीब दो घंटे तक गांव में तनावपूर्ण माहौल रहा और बाजार पूरी तरह बंद हो गया।
आहोर पुलिस के अनुसार ऊण गांव निवासी रमेश सिंह राजपुरोहित अपनी कार से कानीवाड़ा से गुजर रहा था। इसी दौरान दुकान के सामने खड़े राहुल गर्ग से रास्ता देने को लेकर कहासुनी हुई। बहस बढ़ी और कथित तौर पर दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मार दिए। कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ने लगी।
आरोप है कि थप्पड़बाजी के बाद रमेश सिंह ने अपने साथियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद कार चालक और उसके साथी सीधे दुकान पर पहुंचे और वहाँ मौजूद राहुल गर्ग, उत्तम गर्ग व कुकाराम गर्ग पर हमला कर दिया।
दुकान पर पानी लेने आई सरिया देवी (कुकाराम की पत्नी) और संगीता (बेटी) को भी नहीं छोड़ा गया। दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सामान फेंका और लूटपाट भी की। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हमले में घायल सरिया देवी और संगीता को प्राथमिक उपचार के बाद जालोर से पाली और फिर उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए पालनपुर ले गए। अन्य घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है।
पढे़ं: सीकर में आज भी कोल्डवेव का अलर्ट, 1 डिग्री पारे में फसलों पर बर्फ जमी; ठिठुरन से लोग कांपे
घटना के बाद कानीवाड़ा में माहौल तनावपूर्ण हो गया। दुकानदारों ने शटर गिरा दिए और लोग घरों में सिमट गए। सूचना पर आहोर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख जालोर से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया।डीएसपी दशरथ सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए। देर शाम तक गांव पुलिस छावनी बना रहा।
एएसआई मूंगाराम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और घायलों का उपचार जारी है। अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित रिपोर्ट नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर देर रात तक इलाके में गश्त की ताकि किसी भी प्रकार की पुनः झड़प न हो।