{"_id":"6835ecaf83f81e1f6c04e94e","slug":"chief-minister-dr-yadav-will-give-the-gift-of-40-development-works-costing-more-than-90-crores-panna-news-c-1-1-noi1359-2997130-2025-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पन्ना को विकास की सौगात, सीएम मोहन यादव करेंगे 90 करोड़ से ज्यादा के कामों का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पन्ना को विकास की सौगात, सीएम मोहन यादव करेंगे 90 करोड़ से ज्यादा के कामों का शुभारंभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: पन्ना ब्यूरो
Updated Tue, 27 May 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 मई को पन्ना जिले के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे पन्ना के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 90 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से होने वाले 40 विकास कार्यों की शुरुआत और उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 90 करोड़ से अधिक लागत के 40 विकास कार्यों की देंगे सौगात...
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 मई को पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पन्ना में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 90 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें से 32 कामों के लिए 75 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन किया जाएगा और 8 कामों का 14 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिन विभागों के कामों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें शामिल हैं:
लोकार्पित होने वाले कार्यों में ये शामिल हैं:

Trending Videos
मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिन विभागों के कामों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें शामिल हैं:
- लोक निर्माण विभाग (भवन) के 3 काम
- लोक निर्माण विभाग के 10 काम
- जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) के 2 काम
- ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5 काम
- पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के 12 काम
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकार्पित होने वाले कार्यों में ये शामिल हैं:
- गुनौर आईटीआई में 3 ट्रेड भवन
- कल्दा में आदिवासी कन्या छात्रावास
- छत्रसाल कॉलेज पन्ना के कॉमर्स ब्लॉक में मल्टीपर्पज हॉल का रिनोवेशन
- साइंस ब्लॉक में 2 हॉल, वरांडा और टॉयलेट
- कन्या छात्रावास के पीछे 30 मीटर की बाउंड्री वॉल
- शाहनगर स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट
- ग्राम बोरी में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आवास भवन
- शाहनगर में SDM कार्यालय का निर्माण
- पेयजल और स्वच्छता से जुड़े कार्यों में:
- पन्ना शहर में कटरा डैम से लोकपाल सागर तक 6 किमी पाइपलाइन
- निरपत सागर से पहाड़कोठी तक पाइप बिछाने का कार्य
- ग्राम सप्तैया के ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट की बाउंड्री वॉल का निर्माण