{"_id":"68b7edfe7291e18c4b038cb5","slug":"panna-news-drunk-army-jawan-brutally-beat-his-wife-case-registered-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panna News: सेना के जवान ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna News: सेना के जवान ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Wed, 03 Sep 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना के समय पत्नी संतान सातें का व्रत रखे हुए थी और सहेली से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत पति ने उस पर हमला कर दिया और इतनी बुरी तरह पीटा कि वह अधमरी हालत में घर के सामने गिर गई।

पत्नी के साथ आरोपी सेना का जवान सतीश अवस्थी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भारतीय सेना के एक हवलदार ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीय अत्याचार किया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत इस जवान ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह अधमरी हो गई। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसके पति का मोहल्ले की एक महिला से नाजायज संबंध है, जिसका विरोध करने पर वह उसे पीटता है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
यह घटना पन्ना जिले के अजयगढ़ की है, जहां सतीश अवस्थी नामक एक हवलदार भारतीय सेना में कार्यरत है। उसकी पत्नी, वर्षा अवस्थी ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब का आदी है, और जब भी वह छुट्टी पर घर आता है, तो उसके साथ मारपीट करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- SBI में करोड़ों की चोरी कांड में नए जिहाद का अंदेशा, धर्म बदलकर कर्मचारी ने ही रची साजिश, 5 गिरफ्तार
ताजा घटना तब हुई, जब वर्षा सातें संतान का व्रत रखे हुए थी, और फोन पर अपनी सहेली से बात कर रही थी। उसी दौरान, नशे में धुत सतीश घर पहुंचा, और बिना कुछ सुने उस पर हमला कर दिया। उसने वर्षा को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह अधमरी हालत में घर के सामने गिर गई।
पत्नी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वही पीड़िता की शिकायत के आधार पर, अजयगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी हवलदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और लोग इस तरह के घरेलू अत्याचारों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।