{"_id":"6816204fd2bba1d0a604a9e0","slug":"a-case-has-been-filed-against-the-accused-in-a-love-jihad-case-in-raisen-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raisen Love Jihad: 'अमन' बताकर की शादी लेकिन बाद में निकला 'इश्तियाक', महिला सब इंस्पेक्टर ने करवाया केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raisen Love Jihad: 'अमन' बताकर की शादी लेकिन बाद में निकला 'इश्तियाक', महिला सब इंस्पेक्टर ने करवाया केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 03 May 2025 07:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Love Jihad: इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में लव जिहाद को लेकर जारी बहस को तेज कर दिया है। खास बात यह है कि मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब भोपाल में भी इसी प्रकार के एक और मामले को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

थाना मंडीदीप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप थाने में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मुस्लिम युवक के खिलाफ धोखे से शादी करने और पहचान छिपाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। युवक ने अपना नाम 'अमन' बताकर शादी की, लेकिन बाद में उसकी असल पहचान 'इश्तिहाक अहमद' के रूप में सामने आई।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात वर्ष 2018 में भोपाल में हुई थी, जब महिला आरक्षक पद पर कार्यरत थी और सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही थी। उस दौरान आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक कैफे चलाता था और खुद को 'अमन' बताता था। नजदीकियां बढ़ने के बाद 2019 में दोनों ने विवाह कर लिया और एक बेटा भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: भोपाल में लव जिहाद को लेकर आक्रोश, ध्रुवनारायण सिंह ने की नाइट क्लबों पर सख्त कार्रवाई की मांग
महिला ने बताया कि जब उसे सच्चाई का पता चला और उसने विरोध किया, तो आरोपी मारपीट पर उतर आया। आखिरकार महिला ने मंडीदीप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।