{"_id":"675aab1d0057699e5d0d1e27","slug":"ragarh-head-constable-threatened-to-kill-beawar-city-police-station-in-charge-dhakad-sent-message-to-sp-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: प्रधान आरक्षक की एसपी को धमकी- दो स्टार वाला ऊपर गया, अब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: प्रधान आरक्षक की एसपी को धमकी- दो स्टार वाला ऊपर गया, अब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 12 Dec 2024 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार
ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ और प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के बीच कुछ महीनों से थाने के प्रबंधन और आधिकारिक कार्रवाई को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर धाकड़ ने एसपी को धमकी भरा मैसेज भेजा था। अब प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
आरोपी प्रधान आरक्षक निलंबित।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक प्रधान आरक्षक ने एसपी को धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा। इस मैसेज में थाना प्रभारी को लेकर जान से मारन की धमकी दी गई थी। मामले में एसपी आदित्य मिश्रा ने धमकी दे वाले प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ भेज दिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसारा, ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ और प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के बीच कुछ महीनों से थाने के प्रबंधन और आधिकारिक कार्रवाई को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर धाकड़ ने एसपी को धमकी भरा संदेश भेजा था। थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि यह विवाद 3-4 महीने पुराना है। प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा ने व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी देते हुए स्व. उपनिरीक्षक दीपांकर गौतम का संदर्भ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 दिसंबर को जारी एसपी आदित्य मिश्रा के आदेश के अनुसार, प्रधान आरक्षक ने व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज में लिखा-"मेरी बिना गलती के अब्सेंट डाली, मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा, शायद अब ऊपर जाएगा। आपका दो स्टार वाला एक ऊपर गया है, अब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा। धाकड़ गौतम के पास जाएगा। एसपी ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाने और अनुचित व्यवहार के चलते प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा पर कड़ा कदम उठाया गया। उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ से संबद्ध किया गया है। एसपी ने कहा कि विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस प्रकार के आचरण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X