{"_id":"690d6d93a1e694808e087166","slug":"rajgarh-news-deputy-ranger-receives-horrific-threat-for-sealing-sawmill-mla-also-accused-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: आरा मशीन सील करने पर डिप्टी रेंजर को मिली खौफनाक धमकी, विधायक पर भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: आरा मशीन सील करने पर डिप्टी रेंजर को मिली खौफनाक धमकी, विधायक पर भी आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:25 AM IST
सार
डिप्टी रेंजर ने आरोप लगाया कि धमकी देने वालों में स्थानीय संचालकों के साथ खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी का नाम भी शामिल है। घटना के बाद सोनगिरा ने पुलिस, एसपी और वन मंडल अधिकारी को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है।
विज्ञापन
आरा मशीन पर कार्रवाई करती टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वन अमले द्वारा आरा मशीन को सील करने का मामला विवाद में पड़ गया है। विभाग के उड़नदस्ता टीम के डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा को आरा मशीन संचालक ने गुप्तांग काटने की धमकी दी है। वहीं उनके समर्थक और विधायक पर भी सोनगिरा ने धमकी के आरोप लगाए हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गीली और बिना परमिट की लकड़ी पकड़े जाने पर चार आरा मशीनों को सील करना डिप्टी रेंजर को इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें जान से मारने और गुप्तांग काटने तक की धमकी दी है। मामले में खिलचीपुर विधानसभा के विधायक हजारीलाल दांगी का नाम भी सामने आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना 27 और 28 अक्तूबर की है, जब राजगढ़ वन विभाग की उड़नदस्ता टीम उप वनमंडल अधिकारी के आदेश पर क्षेत्र के छापीहेड़ा पहुंची थी। टीम में डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। जांच के दौरान उन्हें कई आरा मशीनों पर गीली लकड़ी और बिना टीपी (ट्रांजिट पास) की लकड़ी मिली। टीम ने नियम अनुसार चार आरा मशीनों को सील कर दिया, लेकिन कार्रवाई के कुछ ही घंटे बाद डिप्टी रेंजर सोनगिरा के फोन पर धमकी मिलना शुरू हो गईं।
सोनगिरा ने बताया, “रात में कालूराम नाम के संचालक का फोन आया। उसने गाली-गलौज करते हुए कहा- ‘तेरी गर्दन कटवा दूंगा, तेरे गुप्तांग काट दूंगा, तू पैसे क्यों नहीं लेता? तूने मेरी मशीन सील करके बड़ी गलती की है। डिप्टी रेंजर का कहना है कि अगले दिन जब टीम जीरापुर में जांच करने पहुंची तो वहां भी उन्हें गुड्डा राठौर और रमेश विश्वकर्मा नाम के आरा मशीन संचालकों ने धमकाया और हाथापाई की कोशिश की। इसके बाद विधायक हजारीलाल दांगी का फोन आया, जिन्होंने कथित रूप से कहा- “तू तुरंत वापस आ जा, मैं सबसे बात कर लूंगा, नहीं तो तेरी कार्रवाई कर दूंगा।”
ये भी पढ़ें- वंदे मातरम @150 अभियान: प्रदेश में भोपाल सहित 10 संभागों एवं 10 विशेष स्थानों पर होंगे आयोजन
कार्यालय में आकर भी दी धमकी
डिप्टी रेंजर ने बताया कि जब वह राजगढ़ लौटे तो जीरापुर का ही गब्बर नाम का व्यक्ति उड़नदस्ता कार्यालय पहुंच गया और उनकी गर्दन पकड़कर धमकी दी- “तू मेरे रास्ते से हट जा नहीं तो जान से मार दूंगा।” घटना से सहमे सोनगिरा ने कोतवाली थाने, पुलिस अधीक्षक और वन मंडल अधिकारी को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की- “हम सिर्फ सरकारी आदेश का पालन कर रहे थे। मगर ये लोग रसूखदार हैं, हमें हर बार धमकाते हैं। पहले भी बचकर भागना पड़ा था, अब जान पर बन आई है।
अधिकतर मशीनों को किया सील
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, उड़नदस्ता टीम ने अब तक जिले में 13 से 14 आरा मशीनों को सील किया है, जिनमें अधिकतर पर गीली लकड़ी या बिना परमिट के लकड़ी रखी थी। इस कार्रवाई से स्थानीय माफिया और उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिन मशीनों को सील किया गया वह कई राजनीतिक परिवारों से जुड़ी हैं।
डिप्टी रेंजर ने इन चार लोगों पर लगाया आरोप
डिप्टी रेंजर के मुताबिक धमकी देने वालों में कालूराम छापीहेड़ा, गब्बर हबीब खान जीरापुर, रमेश विश्वकर्मा ग्राम खारपा और महेश ‘गुड्डा’ राठौर जीरापुर। वन विभाग के कर्मचारियों ने इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X