सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ratlam News: Woman Trapped Between Train and Platform While Attempting to Board, RPF Personnel Save Her Life

Ratlam News: चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला, आरपीएफ कर्मियों ने बचाई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 02:37 PM IST
सार

रतलाम रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-मुंबई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहीं दो महिलाओं की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब वे चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। प्लेटफार्म नंबर चार पर हुई इस घटना में समय रहते आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

विज्ञापन
Ratlam News: Woman Trapped Between Train and Platform While Attempting to Board, RPF Personnel Save Her Life
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली-मुंबई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहीं दो महिलाओं की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब वे चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। यह घटना रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर हुई, जहां दोनों महिलाएं खाद्य सामग्री लेने के लिए ट्रेन से उतरी थीं। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और रफ्तार पकड़ने लगी।
Trending Videos


चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में दोनों महिलाओं का संतुलन बिगड़ गया। एक महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के पायदान के बीच फंस गई, जबकि दूसरी महिला उसे बचाने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगी। महिलाओं को ट्रेन के साथ घसीटते देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़कर सुरक्षित अलग किया और उनकी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रेन रुकवाकर दोनों महिलाओं को सकुशल ट्रेन में बैठाया गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार 04002 नई दिल्ली-मुंबई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को दोपहर करीब सवा तीन बजे रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म पर रुकी थी। ट्रेन के एस-3 कोच में सवार दो महिलाएं और कुछ अन्य यात्री खाद्य सामग्री लेने प्लेटफार्म पर उतरे थे। सामान खरीदने के दौरान ही ट्रेन चल दी।

ये भी पढ़ें: Maihar News: भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

ट्रेन छूट न जाए, इस डर से यात्री दौड़ते हुए ट्रेन की ओर बढ़े। आगे दौड़ रहे दो पुरुष यात्री चलती ट्रेन में चढ़ गए लेकिन जब दोनों महिलाओं ने गेट का हैंडल पकड़कर चढ़ने का प्रयास किया तो एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। गिरते समय वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई।

इस दौरान प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहीं आरपीएफ की एसआई श्रद्धा ठाकुर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह राठौर और चंद्रकांत तिवारी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत दौड़ लगाई और दोनों महिलाओं को पकड़कर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच की खतरनाक जगह से बाहर निकाला। यदि समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद महिलाएं बेहद घबराई हुई थीं और उन्हें ट्रेन छूट जाने का डर सता रहा था। आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत ट्रेन रुकवाकर पीछे के कोच में दोनों महिलाओं को बैठाया। जल्दबाजी और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरपीएफ कर्मचारी महिलाओं का नाम और पता तक नहीं पूछ सके। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। महिलाओं की जान बचाने पर आरपीएफ कर्मियों की यात्रियों और रेलवे स्टाफ द्वारा सराहना की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed