{"_id":"68b481b7557e087e6d0a9aff","slug":"attack-on-congress-state-president-jitu-patwari-s-convoy-in-ratlam-case-registered-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: जीतू पटवारी के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, जानें किस बात को लेकर हुआ ये सियासी बवाल?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: जीतू पटवारी के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, जानें किस बात को लेकर हुआ ये सियासी बवाल?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम/ भोपाल
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 31 Aug 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार
MP Politics: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के काफिले पर हमला किया गया है। इस हमले में पटवारी की गाड़ी का शीशा टूट गया है। कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार को रतलाम में हमला किया गया, गाड़ी के टूटे हुए शीशे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार को रतलाम में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर धाकड़ समाज से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पटवारी पर उनके समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व जावरा जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़, मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने दी।
'धाकड़ समाज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया'
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और पटवारी के काफिले की एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान पटवारी खुद गाड़ी से उतरकर आरोपियों को शांत करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने धाकड़ समाज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले रविवार को पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए धाकड़ समाज से जुड़े दो हालिया मामलों का जिक्र किया था। इनमें से एक में मनहरलाल धाकड़, जो उज्जैन स्थित धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव रहे, को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। हालांकि महासभा ने बयान जारी कर बताया था कि मनहरलाल को उस पद से हटा दिया गया है। वहीं, दूसरे मामले में दो दिन पहले देवीलाल धाकड़ को मंदसौर में एक पशु के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर भाजपा का प्रायोजित हमला
कांग्रेस ने प्रेस नोट जारी करते हुए इसे भाजपा प्रायोजित हमला करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ आज रतलाम में “वोट चोर गद्दी छोड़ ” रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लेकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और चुनावी धांधलियों के खिलाफ़ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- MP News: टीएमसी सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की उठी मांग, विवादित बयान के बाद एमपी में सियासत गर्म; अब आगे क्या?
बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही भाजपा
वहीं, जीतू पटवारी जी ने कहा कि भाजपा जनता के जनादेश का अपमान कर रही है और लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता हर हाल में जनता की आवाज़ बनकर जनतंत्र की रक्षा करेंगे। कांग्रेस ने आगे कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा का मंडल अध्यक्ष स्वयं इस हमले के समय मौके पर मौजूद था, जिससे यह स्पष्ट है कि यह हमला सुनियोजित और प्रायोजित था। भाजपा सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से घबरा चुकी है और बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही है।
ये भी पढ़ें- Morena News: ‘मुरैना के बीहड़ अब विकास की नई पहचान’, CM मोहन यादव ने किया हाइड्रोजन निर्माण इकाई का भूमिपूजन

Trending Videos
'धाकड़ समाज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया'
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और पटवारी के काफिले की एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान पटवारी खुद गाड़ी से उतरकर आरोपियों को शांत करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने धाकड़ समाज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले रविवार को पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए धाकड़ समाज से जुड़े दो हालिया मामलों का जिक्र किया था। इनमें से एक में मनहरलाल धाकड़, जो उज्जैन स्थित धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव रहे, को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। हालांकि महासभा ने बयान जारी कर बताया था कि मनहरलाल को उस पद से हटा दिया गया है। वहीं, दूसरे मामले में दो दिन पहले देवीलाल धाकड़ को मंदसौर में एक पशु के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर भाजपा का प्रायोजित हमला
कांग्रेस ने प्रेस नोट जारी करते हुए इसे भाजपा प्रायोजित हमला करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ आज रतलाम में “वोट चोर गद्दी छोड़ ” रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लेकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और चुनावी धांधलियों के खिलाफ़ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- MP News: टीएमसी सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की उठी मांग, विवादित बयान के बाद एमपी में सियासत गर्म; अब आगे क्या?
बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही भाजपा
वहीं, जीतू पटवारी जी ने कहा कि भाजपा जनता के जनादेश का अपमान कर रही है और लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता हर हाल में जनता की आवाज़ बनकर जनतंत्र की रक्षा करेंगे। कांग्रेस ने आगे कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा का मंडल अध्यक्ष स्वयं इस हमले के समय मौके पर मौजूद था, जिससे यह स्पष्ट है कि यह हमला सुनियोजित और प्रायोजित था। भाजपा सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से घबरा चुकी है और बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही है।
ये भी पढ़ें- Morena News: ‘मुरैना के बीहड़ अब विकास की नई पहचान’, CM मोहन यादव ने किया हाइड्रोजन निर्माण इकाई का भूमिपूजन