सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: शिप्रा में बही आरक्षक 61 घंटे बाद भी लापता, कार भी नहीं मिली, अब रणनीति बदली; 130 जवान तलाश में जुटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उदित दीक्षित Updated Tue, 09 Sep 2025 01:13 PM IST
सार

MP Police Missing Constable: उज्जैन में शिप्रा नदी में गिरी पुलिस टीम की कार का 61 घंटे बाद भी पता नहीं चला। टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा के शव मिल चुके हैं, लेकिन महिला आरक्षक आरती पाल अब भी लापता हैं। 130 जवान सर्चिंग में जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
Ujjain Police Constable Arti Pa Missing After Car Falls into Shipra River 61 Hours Search Continues
चार दिन से लापता महिला आरक्षक आरती की तलाश जारी। - फोटो : अमर उजाला

Arti Pal Missing: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़े पुल से शिप्रा नदी में पुलिस टीम की कार गिरने की घटना को मंगलवार सुबह 11 बजे तक 61 घंटे बीत गए। लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी लापता महिला आरक्षक और कार का कुछ पता नहीं चल सकता है। मंगलवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया। घटनास्थल के 100 मीटर के दायरे में अब वाटर कैमरे का इस्तेमाल कर महिला आरक्षक की तलाश की जा रही है। 


 

Trending Videos
Ujjain Police Constable Arti Pa Missing After Car Falls into Shipra River 61 Hours Search Continues
अशोक शर्मा, आरती पाल और मदनलाल निनामा। - फोटो : अमर उजाला



थाना प्रभारी और सब-इंस्पेक्टर का शव मिला
दरअसल, शनिवार रात करीब नौ बजे शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक कार असंतुलित होकर पानी में गिर गई थी। कार गिरने का सीसीटीवी भी सामने आया था। इस कार में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल सवार थे। तीनों लापता किशोरी की तलाश में जा रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। अब तक पुलिस ने टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा का शव नदी से बरामद कर लिया है। लेकिन, हादसे के करीब 61 घंटे बीतने के बाद भी आरक्षक आरती पाल और कार का कुछ पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने किया रणनीति में बदलाव
महिला आरक्षण का सुराग नहीं मिलने के कारण मंगलवार को पुलिस टीम ने रणनीति में बदलाव किया है।  टीम ने अब सर्चिंग अभियान का दायरा बढ़ाकर पांच किमी कर दिया है। केडी पैलेस तक शिप्रा में सर्चिंग की जा रही है। साथ ही, सीएसपी राहुल देशमुख के मार्गदर्शन में महिदपुर से 8 सदस्यीय एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है। इसके अलावा महिला आरक्षक की तलाश में  सोनार डिटेक्शन उपकरण की भी मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीम का मानना है कि अगर, आज 3 फीट पानी और नीचे आ जाता है तो सर्चिंग अभियान में काफी सुविधा होगी। माना जा रहा है कि घटनास्थल के 100 मीटर के दायरे में ही कार मिट्टी में दबी होगी, लापता महिला आरक्षक भी कार में ही फंसी हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ujjain Police Constable Arti Pa Missing After Car Falls into Shipra River 61 Hours Search Continues
मंगलवार सुबह फिर शुरू किया सर्च अभियान। - फोटो : अमर उजाला

टीम को मिला कार का बंपर
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को रेस्क्यू टीम को सर्च के दौरान एक कार का बंपर मिला है। इस पर एमपी 13 सीसी 7292 की नंबर प्लेट लगी है, यह कार महिला आरक्षक आरती पाल की है। वहीं, घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर भैरवगढ़ पुल के नीचे से रविवार को उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिला था। वहीं, इसी जगह पर सोमवार शाम को सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भी मिला है। 

Ujjain Police Constable Arti Pa Missing After Car Falls into Shipra River 61 Hours Search Continues
मौके पर मौजूद पुलिस टीम। - फोटो : अमर उजाला

आरती ने छोटे भाई को दिए थे चोला चढ़ाने के लिए रुपये
चार दिन से लापता महिला आरक्षक आरती पाल के परिजन मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे। आरती के पिता अशोक पाल ने बताया कि 5 सितंबर को आरती घर (रतलाम) आई थी। अगले दिन छह सितंबर को उससे आखिरी बार बात हुई थी। घर आने पर आरती ने अपने छोटे भाई लोकेन्द्र को पंचमुखी हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए रुपये दिए थे। वह अपनी किसी मन्नत के पूरी होने पर खुश थी।

ये भी पढ़ें: गजब के चोर, दो महीने से कर रहे थे चोरी, मालिक का चकरा गया दिमाग, फिर सीसीटीवी में कैद हुई पूरी करतूत; वीडियो

विज्ञापन
Ujjain Police Constable Arti Pa Missing After Car Falls into Shipra River 61 Hours Search Continues
40 फीट गहरे पानी में की जा रही तलाश। - फोटो : अमर उजाला

130 जवान तलाश में जुटे 
सीएसपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम के साथ 65 गोताखोर और चार नाव के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह सर्च अभियान घटनास्थल से लेकर मंगलनाथ तक जारी है। दो शिफ्ट में 130 जवान सर्चिंग में जुटे हुए हैं। इनमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य शामिल हैं, जो गहरे पानी में सर्चिंग कर रहे हैं। नदी में मिट्टी ज्यादा होने से विजिबिलिटी नहीं है। ऐसे में एनडीआरएफ की 30 लोगों की टीम में दो डीप डायवर्स विशाल गुर्जर और सुनील लश्करे भी शामिल हैं। यह दोनों 40 फीट गहरे पानी में उतरकर कार और महिला आरक्षक को तलाश रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: हाथ में इस्लामिक झंडा, जुबान पर 'नारा ए तकबीर', छतरपुर एसडीओपी और ट्रैफिक प्रभारी का वीडियो वायरल; बढ़ा विवाद

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed